'बेबी आने वाला है...'- साक्षी धोनी ने इंस्टाग्राम पर किया बड़ा खुलासा, आने वाला है नया मेहमान 

Neeraj
धोनी और साक्षी मौजूदा समय में एक बेटी के माता-पिता हैं (photo: X)
धोनी और साक्षी मौजूदा समय में एक बेटी के माता-पिता हैं (photo: X)

Sakshi Dhoni Instagram Story: आईपीएल 2024 के 46वें मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से शिकस्त दी और मौजूदा सीजन में अपनी पांचवीं जीत हासिल की। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 212 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम 18.5 ओवरों में 134 रनों पर ढेर हो गई थी और सीएसके ने एक आसान जीत दर्ज की।

इस अहम मुकाबले को देखने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की धर्मपत्नी साक्षी धोनी भी पहुंची थी, जिन्होंने मैच के दौरान अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

साक्षी धोनी ने CSK से जल्दी मैच खत्म करने की अपील की थी

दरअसल, रविवार को साक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर लाइव मैच की तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, चेन्नई सुपर किंग्स प्लीज आज मैच जल्दी खत्म करें। बेबी आने वाला है, संकुचन शुरू हो गए हैं।' वह अनुरोध कर रही है जो बुआ बनने जा रही है। चेन्नई की टीम ने शायद साक्षी की गुजारिश का पता लगा लिया था, इसीलिए उसने 7 गेंदें शेष रहते ही मैच खत्म कर दिया था।

Photo Courtesy : Sakshi Dhoni Instagram
Photo Courtesy : Sakshi Dhoni Instagram

इस मुकाबले में सीएसके की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था। उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 98 रन बनाये थे, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके अलावा डैरिल मिचेल (52) और शिवम दुबे (39) ने भी जबरदस्त पारियां खेलते हुए सीएसके को 200 से ऊपर का टारगेट खड़ा करने में मदद की थी। वहीं, बल्लेबाजों के बाद सीएसके के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए एसआरएच को 134 रनों पर समेटने में सफलता हासिल की।

SRH के खिलाफ जीत के बाद CSK को पॉइंट्स टेबल पर हुआ फ़ायदा

आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक 9 मैचों में से पांच मैचों में जीत हासिल करने में सफल रही है, जबकि चार मैचों में हार का सामना किया। सीएसके की टीम 10 अंक के साथ आईपीएल 2024 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now