भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रसाद ने कहा है कि वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले कुछ विशेष बल्लेबाजों को लेकर भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में जिस तरह की उथल–पुथल चल रही उस हिसाब से ऐसा लग रहा है कि तिलक वर्मा के पास विश्व कप टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका है। प्रसाद ने इस बात का उल्लेख किया कि तिलक टीम इंडिया के लिए ऊपरी क्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी को पूरा कर सकते हैं।
टीम इंडिया के 2 प्रमुख मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, और अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि वो फिट होकर कब तक वापसी करेंगे। आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में भी इन दोनों खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है।
यदि श्रेयस अय्यर फिट नहीं तो तिलक वर्मा बेहतरीन विकल्प - एमएसके प्रसाद
इंडिया टुडे से बात करते हुए इस पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने विश्व कप के लिए तिलक वर्मा की पैरवी की और कहा कि अगर अय्यर फिट नहीं हो पाते तो, तिलक के खेल को देख कर उन्हें मौका देना चाहिए। प्रसाद ने कहा,
पहले तो हमें यह जानना चाहिए कि क्या श्रेयस अय्यर फिट है या नहीं। ऐसे में, यदि श्रेयस अय्यर को बाहर किया गया है, तो वर्तमान परिदृश्य में एक व्यक्ति जो उपयुक्त है, वह तिलक वर्मा हैं, क्योंकि उनके पास विविधता है, वह तेज़ गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी को अच्छे से खेलने की क्षमता रखते हैं और यह भी कि वह आवश्यकता के हिसाब से आक्रामक खेल खेल सकते हैं। एक और बात जो उनके पक्ष में जाती है, वो ये है कि हमारे पास शुरुआती क्रम में एक बाएं हाथ का खिलाड़ी नहीं है। इस प्रकार की सभी बातें निश्चित रूप से तिलक वर्मा के पक्ष में जाएंगी।
प्रसाद ने आगे तिलक वर्मा की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल बेवन से की और कहा कि तिलक की स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता और परिस्तिथी के अनुसार आक्रामक खेल खेलने का तरीका उन्हें बेवन की याद दिलाता है।