एंडी फ्लावर ने प्रमुख टीम के हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा, पाकिस्तान के दिग्गज को मिली कमान

अब्दुल रहमान (Photo Courtesy: Tanveer Hassan Twitter)
अब्दुल रहमान (Photo Courtesy: Tanveer Hassan Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL) के पहले बड़ा बदलाव चैंपियन फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस ने किया है। दरअसल, इस फ्रेंचाइजी के हेड कोच के पद से जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर (Andy Flower) ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा देने के बाद टीम के सहायक कोच के पद पर तान अब्दुल रहमान (Abdul Rehman) को अब नया हेड कोच नियुक्त किया गया है।

Ad

अब्दुल रहमान बने नए हेड कोच

मुल्तान सुल्तांस ने अब्दुल रहमान को एंडी फ्लवार के जगह नया हेड कोच बनाया है। अब्दुल रहमान पाकिस्तान के नेशनल टीम में भी अभी सहायक कोच के पद पर तैनात हैं। वहीं वह साल 2018 से मुल्तान सुल्तांस में सहायक कोच के पद पर बने हुए थे। कोच एंडी फ्लावर और अब्दुल रहमान के कोचिंग में मुल्तान सुल्तांस की टीम पीएसएल के पिछले तीन सीजन के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई। वहीं टीम ने साल 2021 में इस टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया था।

मुल्तान सुल्तांस के हेड कोच के पद छोड़ने के बाद एंडी फ्लावर ने कहा कि ‘पिछले पांच साल इस टीम के साथ मेरी शानदार यात्रा रही। जब मैं इस टीम में शामिल हुआ था तो मेरा पहला अनुरोध यही था कि अब्दुल रहमान को मेरा सहायक कोच बनाना था। वह एक असाधारण कोच और एक निपुण पेशेवर हैं। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में टीम को काफी फायदा होगा।

वहीं मुल्तान सुल्तांस के नए कोच बनने के बाद अब्दुल रहमान ने कहा कि ‘एंडी फ्लावर के विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए सम्मान की बात है। हमारा नेतृत्व हमारी कोचिंग टीम को जुलून और नये सिरे से आगे ले जाने के लिए तत्पर हैं।’

आपको बता दें कि एक महीने पहले ही एंडी फ्लावर को आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर का मुख्य कोच बनाया गया है। उनका फ्रेंचाइजी के साथ तीन साल का करार हुआ है। आईपीएल 2023 के अंत तक वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के हेड कोच के पद पर थे। उनकी कोचिंग में टीम लगातार दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई।

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications