पूरी दुनिया में इस समय वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। इस वर्ल्ड कप में खास तौर पर मेजबान भारतीय टीम के प्रदर्शन ने फैंस को खुश करके रखा है। वर्ल्ड कप के बीच क्रिकेट के आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं। कई वीडियो में किसी की तूफानी बल्लेबाजी नजर आती है तो कई में गेंदबाज का करिश्मा देखने को मिलता है। पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल, इस वीडियो में विकेटकीपर ने अपने स्कील दिखाते हाथ के जगह पीठ से कैच पकड़ा है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो न तो कोई इंटरनेशनल मैच का है न फर्स्ट क्लास का बल्कि यह एक टेनिस बॉल का लोकल टूर्नामेंट है। जहां यह अचंभित करने वाला कैच विकेटकीपर ने पकड़ा है। वीडियो में नजर आ रहा यह मैच केपीएल और केसीएल नाम की टीमों के बीच हुआ। यह लाल रंग की टेनिस ब़ल से खेला गया मैच है। जिसमें विकेटकीपर ने सबको चौंका दिया है।आमतौर पर क्रिकेट में कैच हाथों से पकड़ा जाता है। पर इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विकेटकीपर ने अपनी कमर और पीठ की सहायता से यह कैच लिया है। केसीएल की पारी के दूसरे ओवर में बाएं हाथ के गेंदबाज ने गेंद डाली। गेंद ऑफ स्टंप से बाहर जा रही थी पर बल्लेबाज ने शॉट लगाने की कोशिश की और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर की ओर जाने लगी। View this post on Instagram Instagram Postगेंद को अपनी ओर आता देख विकेटकीपर ने डाइव लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ना चाहा पर गेंद हाथ से छिटक गई और हवा में चली गई। इसी दौरान विकेटकीपर जमीन पर गिर गया और गेंद सीधे उनकी पीठ पर आ गई। गेंद उनकी पीठ से नीचे गिरने लगी थी तभी विकेटकीपर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए गेंद को दोनों हाथ से रोक लिया। इस कैच को गेंदबाजी टीम की पूरी टीम भी हैरान थी।