3 मैचों की T20I सीरीज में मेजबानों की चौंकाने वाली हार, कमज़ोर टीम ने किया वाइटवॉश

Photo - Singapore Cricket Facebook
Photo - Singapore Cricket Facebook

म्यांमार की टीम ने 3 मैचों की महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए सिंगापुर का दौरा किया। 24 से 27 अगस्त तक खेली गई इस सीरीज में म्यांमार ने सभी को चौंकाते हुए मेजबान सिंगापुर को 3-0 से हराया। म्यांमार ने सिंगापुर को पहले मैच में 4 विकेट, दूसरे मैच में 2 विकेट और तीसरे मैच में 9 विकेट से हराया।

24 अगस्त को खेले गये पहले मैच में सिंगापुर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 77 रन बनाये, जिसके जवाब में म्यांमार ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। म्यांमार की खिन म्यात को 48 गेंदों में 38 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गेंदबाजी में म्यांमार की तरफ से जिन क्याव ने सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

26 अगस्त को खेले गये दूसरे मैच में सिंगापुर ने पहले खेलते 19.5 ओवर में सिर्फ 63 रन बनाये, जिसके जवाब में म्यांमार ने 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। म्यांमार की थेंट सोए को 4 ओवर में सिर्फ 1 रन देकर 2 विकेट लेने के अलावा 36 गेंदों में 19 रनों की अहम पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा गेंदबाजी में म्यांमार की तरफ से ज़ोन लिन ने सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

27 अगस्त को खेले गये तीसरे मैच में सिंगापुर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 51/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में म्यांमार ने 11 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल की और सीरीज में मेजबानों का वाइटवॉश किया। म्यांमार की माय सान को 27 गेंदों में 24 रनों की नाबाद पारी खेलने के अलावा 2 ओवर में सिर्फ 6 रन देने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

3 मैचों की सीरीज में म्यांमार की खिन म्यात ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में म्यांमार की जिन क्याव ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications