नामीबिया की महिला टीम ने 6 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए यूएई का दौरा किया और मेजबानों को 4-2 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया। 26 सितम्बर को पहले मैच में 19 रनों से हार के बाद नामीबिया ने यूएई को दूसरे मैच में 9 विकेट, तीसरे मैच में 8 विकेट, चौथे मैच में 7 रन और पांचवें मैच में 8 विकेट से हराया। हालाँकि 3 अक्टूबर को खेले गये आखिरी मैच में यूएई ने नामीबिया को 9 विकेट से हराकर चौंकाया।
पहले टी20 में यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 100/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम 81/7 का स्कोर ही बना सकी। यूएई की तीर्था सतीश को 54 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
27 सितम्बर को दूसरे टी20 में यूएई ने पहले खेलते हुए 110/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया ने 18 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नामीबिया की यास्मीन खान को 62 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
29 सितम्बर को तीसरे टी20 ने यूएई ने पहले खेलते हुए सिर्फ 71/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया ने 8.4 ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जुरियेन डिएरगार्ट को 12 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
30 सितम्बर को चौथे टी20 में नामीबिया ने पहले खेलते हुए 98/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई की टीम 91/9 का स्कोर ही बना सकी। विक्टोरिया हमुनयेला को 13 रन देकर दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2 अक्टूबर को पांचवें टी20 में यूएई की टीम पहले खेलते हुए 18.3 ओवर में सिर्फ 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में नामीबिया ने 12.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विका एमवातिले को सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
छठे टी20 में नामीबिया ने पहले खेलते हुए 97/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई ने 18.4 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यूएई की कविशा कुमारी को 52 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
6 मैचों की सीरीज में नामीबिया की यास्मीन खान ने सबसे ज्यादा 194 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में नामीबिया की विक्टोरिया हमुनयेला और यूएई की समाईरा धरनीधरका ने सबसे ज्यादा 8-8 विकेट लिए।