नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) को आज भारत की राज्य टीम कर्नाटक (Karnataka) के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। नामीबिया और कर्नाटक (NAM vs KAR) के बीच 5 वनडे मैचों का आयोजन होना है जिसका पहला मुकाबला आज वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक में खेला गया। टॉस जीतकर कर्नाटक के कप्तान रविकुमार समर्थ ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नामीबिया के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन किया और 171 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई। इस आसान लक्ष्य को कर्नाटक ने 1 विकेट गंवाते हुए 36वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरे मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज निकोलास देविन 4 रन और माइकल वैन लिंगेन 5 रन बनाकर आउट हो गए। मध्यक्रम में कप्तान जिरार्ड एरास्मस ने 31 रनों की अहम पारी खेली, तो जैन फ्रिलिंक ने 57 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाजी पर आये शॉन फौच ने 24 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया और नामीबिया 42वें ओवर की पहली ही गेंद पर 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कर्नाटक की तरफ से विदवाथ केवरप्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट तो ऋषि बोपन्ना ने 3 विकेट हासिल किये।
50 ओवर में मिले 172 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक टीम को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज एलआर चेतन ने 37 गेंदों पर 37 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनका विकेट जैन फ्रिलिंक ने झटका लेकिन जब तक उन्होंने पहले विकेट के लिए आर समर्थ के साथ 61 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद कप्तान समर्थ ने निकिन जोस के साथ मिलकर नाबाद शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। आर समर्थ ने 100 गेंदों पर 78 रन बनाये तो निकिन जोस ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली।
पहले वनडे में मिली जीत के साथ ही कर्नाटक ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब दोनों टीमों के बीच अगला वनडे मैच रविवार, 4 जून को खेला जायेगा।