416 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड साझेदारी, भारतीय बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

Photo Courtesy : Ashwin Achal Twitter
Photo Courtesy : Ashwin Achal Twitter

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में आज तमिलनाडु (Tamil Nadu) और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए लिस्ट-ए-मैच में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड देखने को मिले है। टॉस जीतने के बाद अरुणाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को पहले बल्लेबाजी करने निमंत्रण दिया। तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) और साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 416 रनों की साझेदारी की। लिस्ट-ए-क्रिकेट में यह पहली बार रहा जब किसी विकेट के लिए 400 से अधिक रन जोड़े गए। एन जगदीशन और साई सुदर्शन ने क्रिस गेल और मार्लोन समुअल्स द्वारा बनाये गए 372 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है।

साल 2015 में क्रिस गेल और मार्लोन समुअल्स ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की साझेदारी की थी। लेकिन अब यह रिकॉर्ड तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन और साई सुदर्शन के नाम दर्ज हो चुका है। 416 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड साझेदारी होने के बाद साई सुदर्शन आउट हो गए। साई सुदर्शन ने 102 गेंदों पर 154 रन बनायें, जिसमें 19 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

इसके अलावा एन जगदीशन ने 277 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 141 गेंदों का सामना किया और 25 चौके व 15 छक्के लगाये। एन जगदीश ने लिस्ट-ए-क्रिकेट का पिछला रिकॉर्ड 268 को भी पीछे कर दिया है। एलिस्टेयर ब्राउन ने साल 2002 में 268 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली थी। लेकिन अब 20 साल बाद उनका यह रिकॉर्ड एक भारतीय बल्लेबाज ने ही ध्वस्त कर दिया है।

तमिलनाडु ने 506 रनों का विशाल स्कोर बनाया, लिस्ट-ए-क्रिकेट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु टीम ने एक नया इतिहास रच दिया है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ चल रहे मैच में तमिलनाडु ने पहली पारी में 506 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है। लिस्ट-ए-क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने 500 रनों का आंकड़ा छुआ है। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England) ने 498 रन नीदरलैंड्स के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बनाये थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now