आईपीएल 2023 के समापन हो गया है। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने इतिहास रचते हुए पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। वहीं इस ग्रैंड लीग के समापन के बाद भारत कई युवा तेज गेंदबाज नेशनल क्रिकेट एकादमी में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें भारत के युवा तेज गेंदबाजों की फौज एनसीए में रिलैक्स करते हुए नजर आई। इस तस्वीर में नवदीप सैनी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, चेतन सकारिया जैसे युवा सितारे नजर आ रहे हैं।
एनसीए में रिलैक्स करते नजर आए भारत के युवा सितारे
भारत के स्टार युवा तेज गेंदबाज और अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे है नवदीप सैनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वह अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, चेतन सकारिया, कुलदीप सेन, शाहबाज अहमद जैसे खिलाड़ियों के साथ रिलैक्स करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सभी खिलाड़ी मैदान पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। सभी खिलाड़ियों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी प्लेयर्स अभ एनसीए में जमकर पसीना बहा रहे हैं और टीम इंडिया में फिर से अपना स्थान पक्का करने के लिए जितोड़ मेहनत कर रहे हैं।
आपको बता दें कि नवदीप सैनी आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक्शन में नजर आए थे। हालांकि राजस्थान की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। राजस्थान आईपीएल के इस सीजन में 5वें स्थान पर रही थी। गौरतलब है कि नवदीप सैनी आईपीएल 2023 में सिर्फ 2 मुकाबले में एक्शन में नजर आए थे। इसमें उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट अपने नाम किये थे। हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ मैच में वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाए थे। नवदीप सैनी टीम इंडिया में वापसी के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उनकी भारतीय टीम में कब वापसी होती है।