नीदरलैंड्स की T20I सीरीज में जीत, आखिरी मैच में बड़ी वजह से लगा जबरदस्त झटका

Netherlands Women
Netherlands Women's Cricket Team

जर्सी की महिला टीम ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए नीदरलैंड्स का दौरा किया। 24 और 25 अगस्त को खेली गई इस सीरीज में मेजबान नीदरलैंड्स ने जर्सी को 2-0 से हराया, वहीं आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया और इसलिए जर्सी की टीम वाइटवॉश से बच गई। नीदरलैंड्स ने जर्सी को पहले मैच में 69 रन और दूसरे मैच में 50 रन से हराया था।

24 अगस्त को खेले गये पहले टी20 में नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 144/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जर्सी की टीम 20 ओवर में सिर्फ 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड्स की आईरिस ज्विलिंग को 56 गेंदों में 52 रनों की पारी के अलावा 3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 1 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

24 अगस्त को ही खेले गये दूसरे टी20 में नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 142/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जर्सी की टीम 20 ओवर में 92/7 का स्कोर ही बना सकी। आईरिस ज्विलिंग को 37 गेंदों में 38 रनों की पारी के अलावा 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट लेने के लिए लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

25 अगस्त को खेले गये तीसरे टी20 में नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 167/6 का स्कोर बनाया, लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से जर्सी की बल्लेबाजी नहीं आई और मैच रद्द हो गया। डच टीम की कप्तान हीदर सिएजर्स ने 59 गेंदों में 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

3 मैचों की सीरीज में नीदरलैंड्स की हीदर सिएजर्स ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाये, जिसमें पारी में सर्वश्रेष्ठ 88 रनों का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम रहा। गेंदबाजी में नीदरलैंड्स की हन्नाह लंढीर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now