नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) की टीम सितंबर महीने में 12 दिवसीय कैंप में ट्रेनिंग में हिस्सा लेगी। नीदरलैंड्स क्रिकेट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) इस शिविर का आयोजन करेंगे। याद दिला दें कि नीदरलैंड्स ने जिंबाब्वे में संपन्न विश्व कप 2023 क्वालीफायर्स में खेलकर भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ICC Odi World Cup 2023) के लिए क्वालीफाई किया था। नीदरलैंड्स का कैंप अलूर में 19 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा।
नीदरलैंड्स के कुछ अधिकारियों ने क्रिकबज को इस योजना की जानकारी दी थी। फिर केएससीए अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। हो सकता है कि कैंप की शुरुआत सितंबर के पहले सप्ताह में हो, लेकिन इस पर अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।
नीदरलैंड्स ने 2011 के बाद वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने पांचवीं बार क्वालीफाई किया है। डच क्रिकेट ने इस उपलब्धि पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया, 'इस डच टीम ने कितनी शानदार उपलब्धि हासिल की। इतने पूर्णकालिक सदस्यों के बीच वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया जो कि शानदार उलब्धि है। ऑरेंज टीम ने बेहतरीन गेम प्लान और हार नहीं मानने वाली बात को ध्यान में रखते हुए खेला और वह वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने की वाकई हकदार है।'
नीदरलैंड्स को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ करना है। इसके बाद 9 अक्टूबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। धर्मशाला में 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से नीदरलैंड्स का मुकाबला होगा।
वहीं 21 अक्टूबर को लखनऊ में ऑरेंज आर्मी का मुकाबला श्रीलंका से होगा। दिल्ली में 25 अक्टूबर को पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से डच टीम को भिड़ना है। 28 अक्टूबर को कोलकाता में बांग्लादेश और 3 नवंबर को लखनऊ में अफगानिस्तान से नीदरलैंड्स का मैच है। 8 नवंबर को पुणे में इंग्लैंड और 11 नवंबर को बेंगलुरु में भारत के खिलाफ डच टीम का आखिरी लीग मैच होगा।
बीसीसीआई और आईसीसी को वर्ल्ड कप का निर्धारित कार्यक्रम रिलीज करना है और ऐसे में डच टीम के कार्यक्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है।