नीदरलैंड्स के युवा क्रिकेटर का है MS Dhoni से खास कनेक्शन, जानिए कैसे

विक्रमजीत सिंह (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)
विक्रमजीत सिंह (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)

जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के मुकाबले खेले जा रहा हैं। इस क्वालीफायर्स में नीदरलैंड्स का प्रदर्शन अबतक अच्छा रहा है। नीदरलैंड्स ने पिछले मुकाबले में ओमान को मात दी थी। इस मुकाबले में टीम के स्टार प्लेयर विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) ने कमाल की पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा था। वहीं इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें विक्रमजीत सिंह और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बीच खास कनेक्शन को बताया गया है।

विक्रमजीत का महेंद्र सिंह धोनी से है खास कनेक्शन

हाल ही में आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नीदरलैंड्स के स्टार बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह नंबर 7 की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी नंबर 7 की जर्सी पहनते थे। ऐसे में विक्रमजीत ने अपनी जर्सी के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'सोशल मीडिया पर कई लोग कमेंट्स करते हुए मुझे कहते हैं कि यह धोनी का नंबर है। सोशल मीडिया पर कई लोगों को नंबर 7 से लगाव है। मुझे 10 नंबर पसंद है। पर यह 10 नंबर की जर्सी मेरे टीम के साथी खिलाड़ी को मिल चुकी थी। मेरा दूसरा फेवरेट नंबर 7 था। मेरी जर्सी के पीछे की यही कहानी है। विक्रमजीत सिंह नीदरलैंड्स के होनहार युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में ओमान के खिलाफ शानदार 110 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी पूरे करियर में 7 नंबर की जर्सी पहनी थी। 7 नंबर धोनी का फेवरेट माना जाता है। धोनी का जन्मदिन भी 7 जुलाई को आता है। धोनी के अलावा फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं। 7 नंबर की जर्सी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment