बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Women Cricket team) की कप्तान निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) ने कहा कि अपने पहले आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) अभियान में जहानरा आलम की वापसी से उन्हें राहत मिली है।
आईसीसी वर्ल्ड कप स्क्वाड में जहानरा आलम का शामिल होना चयनकर्ताओं के बीच एकमात्र चर्चा का विषय था। अनुभवी खिलाड़ी अनुशासनात्मक मामलों के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स क्वालीफायर्स में जगह बनाने से चूक गई थीं।
निगार ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, 'जहानरा आपु अनुभवी खिलाड़ी और हमारी सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। तो टीम में उनकी उपस्थिति बड़ी राहत की बात है क्योंकि हम उन पर निर्भर हो सकते हैं। वो हमेशा मेरी और गेंदबाजी ईकाई की मदद करती हैं और यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है। मैं बहुत खुश हूं कि वो टीम में वापस लौट आई हैं।'
राष्ट्रीय महिलाओं की टीम न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद 10 दिन क्वारंटीन से गुजरेंगी। 4 फरवरी को टीम न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। इससे पहले 29 जनवरी से बीसीबी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उनका पांच दिनी ट्रेनिंग कैप लगेगा।
निगार ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती न्यूजीलैंड की परिस्थितियों में ढलना होगी और साथ ही कहा कि भले ही उनकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में क्वालीफाई करने से चूकी हो, फिर भी मलेशिया में होने वाले वैश्विक इवेंट के लिए उनकी तैयारी अच्छी है।
परिस्थिति में ढलना बड़ी चुनौती: सुल्ताना
सुल्ताना ने कहा, 'हम न्यूजीलैंड में अपनी शैली के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करेंगे। शुरूआत में हमें परिस्थितियों में ढलने में मुश्किल होगी और यह चुनौती रहेगी। जहां तक मैं जानती हूं, कई लोगों ने हमारी पुरुष टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करके पिच और स्थिति के बारे में पता किया और जाना कि उन परिस्थितियों में कैसे सामंजस्य बैठाना है।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमारे पास समय है और इन स्थितियों से उबरने का समय है। हमें टूर्नामेंट से पहले दो अभ्यास मैच खेलने को मिलेंगे, जिससे तैयारियों को बल मिलेगा।'
बांग्लादेश की कप्तान ने आगे कहा, 'हमने हाल ही में मलेशिया में खेला और वहां के पिच पर उछाल थी। इससे हमें न्यूजीलैंड में परिस्थितियों में ढलने में मदद मिलेगी। न्यूजीलैंड में हवा का पहलु भी है, जो कि मलेशिया में भी था।'
सुल्ताना ने कहा कि बांग्लादेश की टीम ज्यादा आगे की नहीं सोच रही है। उन्होंने कहा, 'हम पहली बार विश्व कप खेलने जा रहे हैं। तो हमें अपनी अपेक्षाओं को सीमित रखना होगा। हम टीम के रूप में मैच दर मैच खेलेंगे। हम समझेंगे कि हमारा असली लक्ष्य क्या है।' बांग्लादेश की टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।