दिल्ली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) और पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ध्रुव शोरे (Dhruv Shorey) ने आगामी घरेलू सीजन में अन्य राज्यों से खेलने के लिए डीडीसीए से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी मांगा है।
नीतीश राणा और ध्रुव शोरे ने मांगा एनओसी
डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने शुक्रवार को इस घटनाक्रम की पुष्टि की, हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों क्रिकेटर्स से बात की जाएगी और धैर्यपूर्वक सुनवाई की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि वे ऐसा निर्णय क्यों लेना चाहते हैं।इस मुद्दे के बारे में बात करते हुए मनचंदा ने पीटीआई-भाषा से कहा,
''हां, यह सच है कि ध्रुव और नीतीश दोनों दिल्ली छोड़ना चाहते हैं और उन्होंने एनओसी मांगी है। हम निश्चित रूप से उनसे रुकने का अनुरोध करेंगे क्योंकि दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, और उन्होंने दिल्ली क्रिकेट की सेवा की है। लेकिन अंतिम निर्णय उनका होगा। यदि वे सहमत नहीं होते हैं, तो हम निश्चित रूप से उन्हें एनओसी देंगे।"
ध्रुव शोरे ने पिछली रणजी सीजन में 859 रन बनाए थे, लेकिन फिर भी दिल्ली की टीम रणजी नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं पाई थी। वहीं, ध्रुव पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मयंक अग्रवाल (990), अर्पित वासवदा (907) और अनुष्टुप मजूमदार (867) के बाद चौथे नंबर पर थे। इन चारों खिलाड़ियों में सिर्फ ध्रुव की टीम यानी दिल्ली ही नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। जब मनचंदा से पूछा गया कि क्या राणा और शोरे की शिकायतों का समाधान किया जाएगा, तो उन्होंने कहा,
"हम चयन मामलों के बारे में कैसे बात कर सकते हैं? यह चयन समिति का विशेषाधिकार है।"
मध्यक्रम के बल्लेबाज हिम्मत सिंह के कप्तानी संभालने की संभावना है, और अभय शर्मा के मुख्य कोच बने रहने की संभावना नहीं है।