इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) खत्म होने के बाद अब भारत के एक चर्चित क्रिकेट टूर्नामेंट, दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 28 जून से होगी, जो 16 जुलाई तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में 6 ज़ोन की टीमें हिस्सा लेती है और उनमें से कुछ टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। आइए हम आपको नॉर्थ-ईस्ट टीम के स्क्वॉड के बारे में बताते हैं।
नॉर्थ-ईस्ट ज़ोन का स्क्वॉड
नॉर्थ-ईस्ट ज़ोन की कप्तानी रोंगसेन जोनाथन को सौंपी गई है, जो नागालैंड के बैटिंग ऑल-राउंडर हैं। वहीं, नीलेश लामिचाने को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा इस टीम में किशन लिंगदोह, लैंग्लोन्याम्बा, ए.आर. अहलावत, जोसेफ ललथनखुमा, प्रफुल्लमणि (विकेटकीपर), दीपू संगमा, जोतिन फिरोइजाम, इमलीवती लेम्तुर, पलजोर तमांग, किशन सिन्हा, आकाश कुमार चौधरी, राजकुमार रेक्स सिंह, नागाहो चिशी शामिल हैं।
दिलीप ट्रॉफी की नॉर्थ-ईस्ट टीम का चयन करने के लिए 4 जून को गुवाहाटी नॉर्थ-ईस्ट ज़ोनल चयन समिति की एक बैठक हुई, जिसके प्रमुख नबा भट्टाचार्जी थे। स्पोर्ट्स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ-ईस्ट ज़ोन में मौजूद सभी राज्यों के पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल सके और उन्हें देश के टॉप खिलाड़ियों के साथ खेलने वाला राष्ट्रीय स्तर का अनुभव मिल सके।
इस टूर्नामेंट का आयोजन बैंगलोर में किया जाएगा। इसमें नॉर्थ-ईस्ट ज़ोन समेत कुल 6 ज़ोन की टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें नॉर्थ, साउथ, वेस्ट, ईस्ट, और सेंट्रल ज़ोन भी शामिल हैं। दिलीप ट्रॉफी के फॉर्मेट की बात करें तो इसमें पिछले साल के फाइनलिस्ट टीम यानी साउथ और वेस्ट को सीधे सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी। वहीं, बाकी चार टीमों के बीच दो क्वॉर्टरफाइनल मैच खेले जाएंगे। इसमें जीतने वाली दो टीमों का मुकाबला साउथ और वेस्ट के साथ सेमीफाइनल में होगा। उसके बाद अंत में फाइनल मैच खेला जाएगा।