ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) की कप्तान डेन वैन नीकर्क (Dane van Niekerk) को उनकी दाईं उंगली की हड्डी में फ्रैक्चर के कारण महिला हंड्रेड (Women's Hundred) के शेष भाग में बाहर होना पड़ा है। नीकर्क की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स (Suzie Bates) इनविंसिबल्स की कप्तानी संभालेंगी। वहीं, टीम प्रबंधन नीकर्क के रिप्लेसमेंट का जल्द ही ऐलान करेगी।
इनविंसिबल्स ने एक बयान जारी कर के नीकर्क की चोट के बारे में बताया है कि उन्हें यह चोट इनविंसिबल्स की मैंचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ जीत के दौरान लगी थी और स्कैन्स में पता चला कि उन्हें सर्जरी की आवश्यकता है, क्योंकि उनकी उंगली में अंतर-संवेदी फ्रैक्चर है।
मैं टूर्नामेंट से बाहर हो कर काफी निराश हूं - डेन वैन नीकर्क
वैन नीकर्क ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वे इस टूर्नामेंट से बाहर हो कर काफी निराश हैं और उन्हें लग रहा था कि वे ओरिजिनल्स के खिलाफ मैच में अच्छा खेल रही थी, इसलिए उसी मैच में चोट आना उनके लिए वाकई बेहद निराशाजनक है।
नीकर्क ने आगे ये भी कही कि इस चोट के बावजूद भी वे इस प्रतियोगिता के दौरान टीम के साथ रहेंगी। नीकर्क ने कहा,
मैं सुजी और टीम को मेरी सीमित समर्थन प्रदान करने के लिए समूह के साथ रहूंगी। मैं वो सभी लोगों के प्रति कृतज्ञ हूँ जिन्होंने मेरे लिए सुपरचार्जर्स के मैच में अनुपम शुभकामनाएं भेजी थीं। यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
नीकर्क ने इस प्रतियोगिता में केवल दो मैच खेले जहां उन्होंने वेल्श फायर के खिलाफ 2 रन बनाए तो वहीं, ओरिजिनल्स के खिलाफ 23 गेंदों में 42 रन की तेज पारी खेली। नॉर्दन सुपरचार्जर्स के खिलाफ हुए मुकाबले को वे चोट के कारण नहीं खेल सकी।
बता दें कि ओवल इनविंसिबल्स ने महिला हंड्रेड के पिछले दो संस्करणों को जीता है, मगर इस बार अपने खेले चार मैचों में केवल एक में ही जीत हासिल कर पाई है, जिसमें एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इनविंसिबल्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं।