भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी की आधिकारिक घोषणा हो गई है। लगभग एक साल के लिए टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड दौरे (IRE vs IND) के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। साथ ही हैरान करते हुए उन्हें भारतीय टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आयरलैंड दौरे पर खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है जिसमें रिंकू सिंह जितेश शर्मा और तिलक वर्मा का नाम शामिल है।
बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान चुना है तो उपकप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ के नाम पर मुहर लगी है। इसके अलावा बल्लेबाजी विभाग में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह का चयन किया गया है, तो विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर की भूमिका में शिवम दुबे, वॉशिंटन सुन्दर, शहबाज अहमद का चयन किया गया है, जबकि गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया है।
जसप्रीत बुमराह के साथ साथ प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है। इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए पिछले कई टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए आ रहे हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे। वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को समझा जा रहा है. क्योंकि हार्दिक पांड्या विंडीज दौरे पर टीम इंडिया की कमान टी20 सीरीज में संभालेंगे। जहाँ 5 टी20 मैचों का आयोजन होना है।
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।