पाकिस्तान की चौंकाने वाली टी20 सीरीज जीत, रोमांचक मैच फिर से आखिरी ओवर में हुआ खत्म

Photo Courtesy : PCB X
Photo Courtesy : PCB X

कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women's Cricket Team) ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa Women's Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जीत हासिल की और सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। आज हुए दूसरे मैच में पाकिस्तान टीम ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर रोमांचक जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने 150 का स्कोर बनाया जिसे पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया।

Ad

पाकिस्तान टीम ने टॉस जीता और दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। मेहमान टीम की सलामी बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट और तज़मीन ब्रिट्स ने 74 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर अच्छी शुरुआत की। ब्रिट्स ने 46 और लौरा ने 41 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आई मरिजाने कैप के 26 व नदीन डी क्लर्क के नाबाद 21 रनों की मदद से मेहमान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 150 रनों का स्कोर बनाया। पाकिस्तान के लिए सदिया इकबाल और नशारा संधू को 1-1 सफलता मिली।

पहले मुकाबले की तरह ही पाकिस्तान को 151 रनों का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम को सधी हुई शुरुआत मिली। शवाल जुल्फिकार 4 रन बनाकर आउट हो गई लेकिन इसके बाद सिदरा आमीन और बिस्माह मारूफ के बीच 68 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। सिदरा आमीन ने 44 गेंदों पर 61 रन बनाये जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा, जबकि मारूफ ने 27 रनों की अहम पारी खेली।

मारूफ और आमीन का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान के लिए लक्ष्य दूर लग रहा था लेकिन पहले मैच की नायिका अलिया रियाज ने मुनीबा अली के साथ मिलकर 54 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की और अपनी टीम को छक्का लगाकर मुकाबला जीता दिया।

आलिया रियाज ने 18 गेंदों पर 2 चौके और 2 ही छक्कों की मदद से 31 नाबाद रन बनाये, तो मुनीबा अली ने 15 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रनों की नाबाद पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए नोनकुलुलेको एमलाबा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट प्राप्त किये।

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications