प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टीम की ऑलराउंडर का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर 

(Photo Courtesy: ICC Twitter)
(Photo Courtesy: ICC Twitter)

पापुआ न्यू गिनी की महिला क्रिकेट (Papua New Guinea Womens Cricket Team) टीम की पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर काया अरुआ (Kaya Arua) का निधन हो गया है। काया अरुआ का निधन महज 33 वर्ष की आयु में हुआ। काया के निधन से ईस्ट-एशिया पैसिफिक क्रिकेट कम्युनिटी शोक की लहर में डूबी हुई है। 2010 में ईस्ट एशिया पैसिफिक ट्रॉफी में उन्होंने पहली बार नेशनल टीम की ओर से मैच खेला था।

2010 के बाद काया ने पापुआ न्यू गिनी के लिए कई ईस्ट-एशिया पैसिफिक पाथवेज इवेंट्स और पैसिफिक गेम्स क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। काया को 2017 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए पीएनजी स्क्वॉड में जगह मिली थी। 2018 आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में आयरलैंड के खिलाफ मैच में उन्हें पीएनजी की कप्तानी सौंपी गई थी। इसी साल काया को विमेंस ग्लोबल डेवलपमेंट स्क्वॉड में भी शामिल किया गया था।

काया को 2019 ईस्ट एशिया पैसिफिक टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में स्थाई रूप से पापुआ न्यू गिनी महिला टीम की कप्तानी दे दी गई थी। काया की कप्तानी में पीएनजी ने टूर्नामेंट जीता और 2019 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर और 2021 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।

पापुआ न्यू गिनी को आईसीसी से आधिकारिक रूप से टी20 टीम का दर्ज मिलने के बाद से काया ने 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम की अगुवाई की। काया बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन करती थीं। वह रिस्ट स्पिनर के साथ-साथ टीम में पिंच हिटर के तौर पर जानी जाती थीं। काया ने पापुआ न्यू गिनी के लिए 47 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इन मैचों में उन्होंने 59 विकेट अपने नाम किए थे। बल्ले से बात करें तो इन मैचों में उनके बल्ले से 341 रन निकले। काया का निधन पापुआ न्यू गिनी महिला टीम के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। पूरा क्रिकेट जगत उनके निधन पर शोक ग्रस्त है।

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now