19 से 24 सितम्बर तक मलेशिया में Malaysia Tri-Nation T20I Series 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें मेजबान टीम के अलावा पावुआ न्यू गिनी और हांगकांग की टीम ने हिस्सा लिया। पापुआ न्यू गिनी ने 4 मैचों में लगातार 4 जीत के साथ खिताब पर कब्ज़ा किया, वहीं मलेशिया की टीम 4 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे और हांगकांग की टीम 4 मैचों में बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही।
19 सितम्बर को पहले मैच में मलेशिया ने हांगकांग को 102 रनों से बुरी तरह हराया। मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 181/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम 19 ओवर में सिर्फ 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वीरनदीप सिंह (47 & 4/10) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
20 सितम्बर को दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी ने डकवर्थ-लुईस नियम से मलेशिया को 45 रनों से हराया। मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 152/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी ने जब 9.4 ओवर में 108/1 का स्कोर बनाया था तभी बारिश आ गई और मैच फिर से शुरू नहीं हो सका। टोनी उरा को 33 गेंदों में 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
21 सितम्बर को तीसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी ने हांगकांग को 22 रनों से हराया। पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 163/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम 141/9 का स्कोर ही बना सकी। टीम की हार के बावजूद बाबर हयात को 62 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
22 सितम्बर को चौथे मैच में मलेशिया ने हांगकांग को 23 रनों से हराया। मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 149/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम 126/7 का स्कोर ही बना सकी। वीरनदीप सिंह (84* & 2/18) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
23 सितम्बर को पांचवें मैच में पापुआ न्यू गिनी ने मलेशिया को 4 विकेट से हराया। मलेशिया की टीम पहले खेलते हुए 17.5 ओवर में सिर्फ 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी ने 16.3 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जॉन करिको को 11 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
24 सितम्बर को आखिरी मैच में पापुआ न्यू गिनी ने रोमांचक मुकाबले में हांगकांग को 1 विकेट से हराया। हांगकांग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 89/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी ने 18.4 ओवर में 9 विकेट खोकर जीत हासिल की। हांगकांग के नसरुल्ला राणा ने सिर्फ 12 रन देकर 6 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हालाँकि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हांगकांग के बाबर हयात ने सीरीज में सबसे ज्यादा 147 रन बनाये, वहीं पापुआ न्यू गिनी के चार्ल्स अमिनी एवं जॉन करिको ने 8-8 विकेट लिए।