BBL में मेलबर्न स्‍टार्स ने अपने प्रमुख कोच के नाम की घोषणा की

Nottinghamshire v Worcestershire - LV= Insurance County Championship
मेलबर्न स्‍टार्स ने पीटर मूर्स को दो सीजन के लिए हेड कोच बनाया है

मेलबर्न स्‍टार्स (Melbourne Stars) ने बिग बैश लीग (Big Bash League) के आगामी दो सीजन के लिए पीटर मूर्स (Peter Moores) को अपना हेड कोच नियुक्‍त किया है। मेलबर्न स्‍टार्स ने एक बयान जारी करके कहा, 'अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू क्रिकेट टीमों के साथ 30 साल से ज्‍यादा का अनुभव रखने वाले पीटर मूर्स मेलबर्न स्‍टार्स के चौथे कोच बनेंगे।' बयान में आगे कहा गया, 'पीटर मूर्स मेलबर्न स्‍टार्स में डेविड हसी की जगह लेंगे, जिनकी क्रिकेट विक्‍टोरिया में पुरुष क्रिकेट अध्‍यक्ष के रूप में नियुक्ति हुई है।'

Ad

15 साल से ज्‍यादा क्रिकेट करियर होने के बाद मूर्स ने अपना अध्ययन कोचिंग में लगाया और दिग्‍गज क्रिकेट कोच के रूप में खुद को स्‍थापित किया। वह एकमात्र कोच हैं, जिन्‍होंने तीन विभिन्‍न देशों में टीम को कई बार खिताब दिलाने में मदद की।

पीटर्स मूर्स के मार्गदर्शन में 2003 में ससेक्‍स ने पहली बार चैंपियनशिप खिताब जीता। 2011 में वो लंकाशायर के कोच रहे, जहां टीम ने 77 साल में पहली बार काउंटी चैंपियनशिप खिताब जीता। नॉटिंघमशायर से जुड़ने के बाद पीटर मूर्स के मार्गदर्शन में टीम ने सभी प्रतियोगिताओं में चार ट्रॉफी जीती। इनमें से दो टी20 वाइटलिटी ब्‍लास्‍ट में आई।

पीटर मूर्स का अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी कोचिंग में अनुभव अच्छा रहा। वो दो बार इंग्‍लैंड के हेड कोच बने, 2007-09 तक और फिर 2014-15 में, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया में संपन्‍न विश्‍व कप शामिल रहा।

मौजूदा समय में पीटर मूर्स नॉटिंघमशायर के हेड कोच भी हैं। वो दोनों टीमों (मेलबर्न स्‍टार्स और नॉटिंघमशायर) में अपनी भूमिकाओं का संतुलन बनाएंगे। मूर्स का आधिकारिक बयान मेलबर्न स्‍टार्स ने जारी किया, जिसमें बताया गया, 'अगले दो सीजन के लिए मेलबर्न स्‍टार्स का हेड कोच बनना सम्‍मान की बात है। दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों के साथ काम करने पर ध्‍यान है, लेकिन शेष स्‍क्‍वाड के खिलाड़‍ियों को विकसित करने में मदद करूंगा ताकि क्‍लब अपनी साख बरकरार रखे। मैं बीबीएल देखता रहा हूं और टीम के साथ काम करने व इस प्रतियोगिता का हिस्‍सा बनने को बेकरार हूं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications