ऑस्ट्रेलिया की युवा खिलाड़ी ने डेब्यू मैच का श्रेय दिग्गज सलामी बल्लेबाज को दिया

Rahul
Australia v Pakistan - ODI Series: Game 1
Australia v Pakistan - ODI Series: Game 1

फिबी लीचफील्ड ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट के उभरते हुए सितारों में से एक है और इस युवा बल्लेबाज ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय टीम के साथी और दिग्गज बल्लेबाज बेथ मूनी को अपने बेहतरीन खेल का श्रेय दिया है। पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ फिबी लेचफील्ड ने अपना डेब्यू किया और उन्हें डेब्यू कैप बेथ मूनी के हाथों से मिली। फिबी लेचफील्ड ने अपने पहले ही वनडे मैच में शानदार 78 रनों नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। फिबी लेचफील्ड ने इस मुकाबले में बेथ मूनी के साथ सलामी बल्लेबाजी की लेकिन मुनी केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

फिबी लेचफील्ड को उनके पिताजी के द्वारा क्रिकेट की अभी सुविधाएँ मिली लेकिन बेथ मूनी की बल्लेबाजी देखकर वह काफी कुछ सीखी हैं। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'हाल के दिनों में मैंने बेथ मूनी को देखा है, खासकर टी20 खेल में और जिस तरह से वह इसे खेलती हैं वह लाजवाब है। उन्हें छक्के और चौके लगाने की जरूरत नहीं है। वह बस रन बनाने को देखती हैं, इसलिए मैंने उनसे बहुत प्रेरणा ली है। यह बहुत अच्छा था, जब मूनी ने मुझे डेब्यू पर अच्छी बाते बोली थी। मुझे मेरी क्रिकेट किट में मिल गई है और उम्मीद है कि मैं लंबे करियर के लिए उसे रखूंगी।'

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। बारिश के प्रभाव के कारण दोनों टीमों के लिए 40-40 ओवर निर्धारित किये गए। पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलते हुए 160/8 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 29वें ओवर में 158/2 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। फिबी लिचफील्ड को जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment