ओपनर की धुआंधार पारी से टीम की रोमांचक जीत, इमरान ताहिर का शानदार प्रदर्शन

मुल्‍तान सुल्‍तांस के लिए इमरान ताहिर और शान मसूद ने शानदार प्रदर्शन किया
मुल्‍तान सुल्‍तांस के लिए इमरान ताहिर और शान मसूद ने शानदार प्रदर्शन किया

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में सोमवार को सीजन का सातवां मैच मुल्‍तान सुल्तांस (Multan Sultans) और क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) के बीच कराची के नेशनल स्‍टेडियम पर खेला गया। मोहम्‍मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के नेतृत्‍व वाली मुल्‍तान सुल्‍तांस ने ग्‍लेडिएटर्स को 6 रन से हराकर लीग में अपनी जीत की हैट्रिक लगाई।

क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स ने टॉस जीतकर मुल्तान सुल्तांस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। मुल्तान की टीम को कप्तान रिजवान (0) के रूप में दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया। लेकिन इसे ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ा क्योंकि इन फॉर्म ओपनर शान मसूद का बल्ला एक बार फिर गरज उठा और इस बल्लेबाज ने क्वेटा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मसूद ने केवल 58 गेंदों में 6 चौके और चार छक्‍के की मदद से 88 रन बनाए। हसनैन ने अहमद के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया।

मसूद के अलावा मकसूद (21), राइली रूसो (21) और टिम डेविड ने नाबाद 28 रनों की तेज पारियां खेलते हुए मुल्‍तान सुल्‍तांस को 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन के स्‍कोर तक पहुंचा दिया। क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की तरफ से मोहम्मद हसनैन ने 2 और जेम्‍स फॉकनर ने 1 विकेट लिया।

लक्ष्‍य के करीब पहुंचकर चूक गए ग्‍लेडिएटर्स

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी क्वेटा की टीम के सामने 175 रनों का लक्ष्य था, लेकिन उनकी पूरी टीम में सिर्फ बेन डकेट (47) और इफ्तिखार अहमद (30) ही कुछ देर पिच पर टिक सके। इसके चलते क्वेटा ग्‍लेडिएटर्स लक्ष्य के करीब तक तो पहुंचे, लेकिन 19.5 ओवर में 168 रन पर ऑलआउट हो गई और मुल्तान ने 6 रन से जीत हासिल कर ली। मुल्तान की तरफ से गेंदबाजों में खुशदिल शाह, डेविड विली और इमरान ताहिर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। शान मसूद को शानदार पारी खेलने के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मुल्‍तान सुल्‍तांस की यह लगातार तीसरी जीत रही और वह पीएसएल 2022 की अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर बरकरार है। वही क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की यह तीन मैचों में दूसरी हार रही और वह अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर काबिज है।

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications