भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कृष्णा ने कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के दौरान बुमराह ने उनका काफी समर्थन किया था।
हाल ही कृष्णा ने लंबी चोट के बाद आयरलैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज से भारतीय टीम में वापसी की है। इस तेज गेंदबाज ने इस सीरीज के 2 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किया थे।
दबाव में प्रदर्शन करने का उनका तरीका और उनकी क्षमता प्रेरणादायक है- प्रसिद्ध कृष्णा
अपने और बुमराह के संबध पर टिप्पणी करते हुए, प्रसिद्ध कृष्णा ने जियोसिनेमा से बात करते हुए बुमराह की जमकर तारीफ की और कहा,
एनसीए में हमारे रिकवरी के दौरान बुमराह के साथ निकटता से काम करने से निश्चित रूप से मेरे जीवन को समृद्ध किया है। दबाव में प्रदर्शन करने का उनका तरीका और कई मौकों पर चीजों को सीधे रखने की उनकी क्षमता प्रेरणादायक है। हमने एक-दूसरे से कई बातें सीखी हैं, और हमारी साझेदारी पहले ही परिणाम दिखा रही है।
27 वर्षीय ने आगे उन प्रमुख क्षेत्रों का खुलासा किया जिन पर उन्होंने एनसीए में अपनी रिकवरी के दौरान ध्यान केंद्रित किया। कृष्णा ने कहा,
हमारी एनसीए में कार्यशालाएं पूरी तरह से उत्पादक थीं। हमने जो स्पष्टता बनाए रखी और हमारी शारीरिक और मानसिक फिटनेस की नियमित मूल्यांकन ने हमें हमारे पुनर्वास के लक्ष्य प्राप्त करने में मदद की। हमने पहले संपूर्ण कल्याण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया और फिर गेंदबाजी की प्रैक्टिस में आगे बढ़ने का निर्णय लिया। इस दृष्टिकोण ने लगातार सुधार सुनिश्चित किया और हमें मैच की परिस्थितियों के लिए तैयार करने में मदद की।
बता दें कि कृष्णा को 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत की 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कृष्णा इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के लिए कितने घातक साबित हो पाते हैं।