फुटबॉल के बाद क्रिकेट दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अक्सर खिलाड़ियों के बीच कहासुनी देखने मिलती है, जिसे क्रिकेट की भाषा में स्लेजिंग कहते हैं। हालाँकि, वर्तमान समय यह काफी कम हो गई है और खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के जरिये विरोधी खिलाड़ी को जवाब देना पंसद करते हैं। वहीं, इस मामले पर भारत (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने खुलकर अपनी बात रखी।
प्रवीण कुमार की गिनती उन खिलाड़ियों में होती थी, जो अपने गर्म मिजाज के चलते काफी सुर्खियों में रहते थे। स्विंग किंग के नाम से मशहूर प्रवीण का अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लम्बा नहीं रहा था।पिछले दिनों द लल्लन टॉप के दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किये थे।
इस बीच 37 वर्षीय प्रवीण का एक इंटरव्यू सामने आया, जिसमें उनसे मौजूदा समय और उनके करियर के दौरान की स्लेजिंग में अंतर बताने को लेकर सवाल पूछा।
इसके जवाब में उन्होंने कहा,
अब स्लेजिंग तरीके वाली होने लगी है। पहले तो गाली गलौज हो जाती थी। इससे फर्क पड़ता है। अगर एक युवा खिलाड़ी दूसरे युवा खिलाड़ी को कुछ कह रहा, तो फिर ठीक लगता है। लेकिन जब युवा अपने सीनियर खिलाड़ी को कुछ कहता है, तो ये गलत बात है। अच्छी बात है ये अब धीरे-धीरे कम हो रही है। इसको बोलते हैं जेंटलमैन गेम।
इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या पहले आप पहले इसे जेंटलमैन गेम नहीं मानते थे? इसके जवाब में स्विंग किंग प्रवीण ने कहा, 'जेंटलमैन था लेकिन हम नहीं मानते थे।' उनका जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग भी हंसने लगते हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं जिस तरह की स्लेजिंग करता था, उसके बारे में सब लोग अच्छे से जानते हैं।
गौरतलब है कि प्रवीण कुमार अब इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसमें वो राजस्थान लीजेंड्स की ओर से खेलेंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 23 फरवरी से होगी।