भारत (India Cricket Team) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का इंग्लैंड के घरेलू वनडे टूर्नामेंट रॉयल लंदन वनडे कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। शॉ ने नॉर्थेम्प्टनशायर (Northamptonshire) के लिए खेलते हुए लगातार दूसरा शतक जमाया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9 अगस्त को समरसेट (Somerset) के खिलाफ दोहरा शतक (244) जमाया था और रविवार को डरहम (Durham) के खिलाफ मैच विजयी 125* रन की शतकीय पारी खेली।
पृथ्वी शॉ (125*) के तूफानी शतक की मदद से नॉर्थेम्प्टनशायर ने रविवार को वनडे कप में डरहम को 146 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी। बता दें कि रविवार को चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेले गए मैच में डरहम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 43.2 ओवर में 198 रन पर ऑलआउट हो गई।
जवाब में नॉर्थेम्प्टनशायर ने केवल 25.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। शॉ ने 76 गेंदों में 15 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 125 रन बनाए। उन्होंने 164.67 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। नॉर्थेम्प्टनशायर की यह पांच मैचों में दूसरी जीत है और वो ग्रुप ए में चौथे स्थान पर है।
पता हो कि डरहम के कप्तान एलेक्स लीस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनका यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। ल्यूक प्रोक्टर (4 विकेट) और जेम्स सेल्स (2 विकेट) व रॉ कियोफ (2 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने डरहम के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। लियाम ट्रेवासकिस (37) डरहम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। नॉर्थेम्प्टनशायर की तरफ से जैक व्हाइट और साइमन केरीगन के खाते में एक-एक विकेट आया।
199 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थेम्प्टनशायर को पृथ्वी शॉ ने तूफानी शुरुआत दिलाई। उन्होंने इमिलियो गे (17) के साथ पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। फिर रॉब कियोफ (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 109 रन की शतकीय साझेदारी की। कियोफ ने 40 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए। शॉ की तूफानी पारी की बदौलत नॉर्थेम्प्टनशायर ने केवल 25.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
डरहम की तरफ से जॉर्ज ड्रिसेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जोनाथन बुशनेल को एक सफलता मिली।