भारतीय टीम (Indian Cricket Team) दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू बेहद शानदार रहा था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के विरुद्ध शतक जड़ते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। हालाँकि, उस मुकाबले के बाद उनका करियर कुछ खास आगे नहीं बढ़ पाया और जल्द ही उन्हें टीम में से अपनी जगह गंवानी पड़ी थी।
घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए 18 महीनों बाद टीम में जगह मिली थी, लेकिन वह एक भी मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके बाद वह बिना कोई मैच खेले फिर से ड्राप कर दिए गए। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। हाल ही में शॉ घरेलू क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आये थे, जिसमें 23 वर्षीय बल्लेबाज वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए नजर आये थे। टूर्नामेंट में खेले दो मैचों उन्होंने 114 रन बनाये। शॉ अब काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थहैम्टनशर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
बारिश में बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आये पृथ्वी शॉ
काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए शॉ ने देवधर ट्रॉफी में ना खेलने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। हाल ही पृथ्वी शॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वह बारिश में भीगते हुए बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि वेस्ट जोन ने पृथ्वी शॉ को देवधर ट्रॉफी के लिए अपनी टीम में चुना था लेकिन शॉ अब लगभग 45 दिनों के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे। मिड डे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, मुझे नहीं लगता कि मैं देवधर ट्रॉफी खेलूंगा क्योंकि मैं काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड जा रहा हूँ।
जब उनसे इसके पीछे की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि, मेरे हिसाब से काउंटी क्रिकेट खेलना मेरे लिए एक अच्छा अनुभव रहेगा। मैं इंग्लैंड में इस लेवल पर नहीं खेला हूँ। मैं वहां पर 8 टेस्ट, छह वनडे और कुछ फर्स्ट क्लास मैच खेलूंगा। हालाँकि, मैं अक्टूबर में खेली जानी वाली सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के शुरू होने से पहले भारत वापस आ जाऊंगा।