पृथ्वी शॉ ने अपने शुभचिंतक फैन को दिया जबरदस्त जवाब, कहा - 'जैसी आपकी आज्ञा'

Photo Courtesy: Kyle Andrews
Photo Courtesy : Kyle Andrews

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और शुभमन गिल (Shubman Gill) का अंडर-19 करियर एक साथ शुरू हुआ था। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में ही शुभमन गिल और तिलक वर्मा (Tilak Varma) जैसे खिलाड़ियों ने अंडर-19 विश्व कप जीता था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ से काफी आगे निकल चुके हैं। एक तरफ गिल ने जहां टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली तो वहीं, पृथ्वी शॉ पिछले कई महीनों से अंततराष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। इसका कारण पृथ्वी का खराब फॉर्म और उनका लगातार बिगड़ता जा रहा फिटनेस भी है।

पृथ्वी को इंस्टाग्राम यूजर ने दी नसीहत

इसके अलावा पृथ्वी एक निजी सेल्फी विवाद में भी फंस गए थे। कुल मिलाकर उनके लिए पिछला एक-दो साल अच्छा नहीं रहा है। हालांकि, हाल ही में इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट में पृथ्वी ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर दुर्भाग्यवश वह चोटिल हो गए और उन्हें बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद भी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ऐसे में सोशल मीडिया पर पृथ्वी को कई क्रिकेट फैन्स अलग-अलग तरह की सलाह देते रहते हैं। ऐसे ही एक फैन का पृथ्वी ने भी सोशल मीडिया पर जवाब दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, इनोसेंट पंडित नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर पृथ्वी को सलाह देते हुए लिखा कि, "पृथ्वी भाई लड़की-वड़की का चक्कर छोड़ और कोहली की तरह अपने शरीर में बदलाव लाओ। जो-जो प्रोसेस उसने किया था वही कर।" इंस्टाग्राम यूजर्स के इस ट्वीट के जवाब में पृथ्वी शॉ ने कहा कि, "जी पंडित जी, जैसी आपकी आज्ञा।"

बहरहाल, पृथ्वी शॉ की फिटनेस की बात करें तो उनकी हालिया फोटो और वीडियो को देखकर लगता है कि उनका वजन बढ़ा है। हालांकि, उनकी फॉर्म जरूर वापस आ गई है। पृथ्वी ने इंग्लिश काउंटी की 50 ओवर में वाली प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने अपनी सिर्फ चार पारियों में ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलते हुए 143 की शानदार औसत और 152 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 429 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने समरसेट के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 244 रनों की दोहरा शतकीय पारी भी खेली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications