इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में बल्ले से अपना जलवा बिखेर रहे भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को बड़ा झटका लगा है। शॉ को घुटने की चोट के कारण नॉर्थम्प्टनशायर के साथ अपनी काउंटी क्रिकेट की यात्रा पर विराम लगाना पड़ रहा है।
शॉ को एक वनडे मैच में डरहम के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई थी। बाद में जब उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया तो पता चला कि उनकी चोट उम्मीद से ज्यादा खराब है। फिलहाल शॉ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देख-रेख में हैं और शुक्रवार को लंदन में किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से उपचार लेंगे।
बल्ले से खूब मचाया था धमाल
नॉर्थम्प्टनशायर से खेलते हुए इस 23 वर्षिय खिलाड़ी का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने अपने खेले चार ही मैचों में 429 रन बनाए थे, जिसमें सोमरसेट के खिलाफ 244 रनों की पारी भी शामिल रही। इसके साथ ही शाॅ ने डरहम के खिलाफ नाबाद 125 रनों की शानदार शतकीय पारी भी खेली थी।
शाॅ के टीम से बाहर होने पर नॉर्थम्प्टनशायर के हेड कोच जाॅन सैडलर ने दुख व्यक्त किया है और कहा कि छोटे समय में पृथ्वी ने हमारे क्लब के ऊपर बड़ी छाप छोड़ी थी। सैडलर ने कहा,
पृथ्वी ने छोटे से समय में हमारे क्लब पर एक विशाल प्रभाव डाला है। यह बड़ी खेद की बात है कि वह हमारे संघ में बाकी समय के लिए हमारे साथ नहीं रहेंगे। वह एक अत्यंत विनम्र युवक है, वह बहुत सम्मानपूर्ण है और वे नॉर्थम्प्टनशायर का प्रतिनिधित्व करने पर काफी कृतज्ञ है। मैदान में उनके प्रदर्शन के अलावा उन्होंने ड्रेसिंग रूम में भी काफी बड़ा प्रभाव डाला। उनसे ज्यादा जीत की भूख किसी के अंदर नहीं दिखती थी, और उन्होंने इस दौरान हमारे लिए ऐसा ही किया। हम उन्हें शुभकामनाएँ देते हैं और आशा करते हैं कि हम जल्द ही उन्हें फिर से रन बनाते हुए देखें।