टीम इंडिया (Indian Cricket Team) से बाहर चल सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इंग्लैंड पहुंच गए हैं। कुछ जरुरी दस्तावेजों की वजह से उन्हें इंग्लैंड पहुंचने में देरी हुई। आखिरकार 31 जुलाई, रविवार को पृथ्वी इंग्लैंड पहुंचे और शुक्रवार को वह अपना काउंटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। पृथ्वी 4 अगस्त से वनडे कप में खेलना शुरू करेंगे।
बता दें कि 23 वर्षीय पृथ्वी शॉ काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थहैम्टनशर की ओर से खेलेंगे। नॉर्थहैम्टनशर क्रिकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी रे पायने ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पृथ्वी रविवार को यूके पहुंच गए हैं। शॉ 4 अगस्त से शुरू होने वाले वनडे कप में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए पृथ्वी शॉ ने देवधर ट्रॉफी में नहीं लिया हिस्सा
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वी शॉ ने काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से एनओसी ली है। काउंटी खेलने के लिए पृथ्वी ने मौजूदा समय में भारत में खेली जा रही देवधर ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया। दिलीप ट्रॉफी के खत्म होने के बाद वेस्ट जोन इस टूर्नामेंट के लिए उन्हें टीम में चुना था लेकिन शॉ ने खेलने से मना कर दिया।
बीसीसीआई से एनओसी मिलते ही शॉ इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए। हालाँकि, शॉ ने मिड डे को दिए अपने इंटरव्यू में यह खुलासा भी किया था कि वह सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेने के लिए अक्टूबर में भारत वापस आ जायेंगे।
पृथ्वी शॉ ने अक्टूबर 2018 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले से की थी। अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाते हुए, सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। हालाँकि, इसके बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्हें टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी थी। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था। अब ये देखने वाली बात होगी कि काउंटी में शॉ का प्रदर्शन कैसा रहता है।