यश धुल के रणजी डेब्‍यू मैच में शतक जमाने पर पिता को हुआ गर्व, दिया बड़ा बयान

यश धुल के पिता ने बेटे के डेब्‍यू शतक पर खुशी जाहिर की
यश धुल के पिता ने बेटे के डेब्‍यू शतक पर खुशी जाहिर की

भारतीय अंडर-19 वर्ल्‍ड कप (India U19 cricket team)विजेता कप्‍तान यश धुल (Yash Dhull) ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपने फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू में शतक जमाकर एक बार फिर पिता को गर्व महसूस कराया। धुल ने गुवाहाटी में बारसपारा क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले गए ग्रुप एच के मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ मैच में डेब्‍यू शतक जमाया।

यश धुल के पिता ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'यह बहुत गर्व वाली भावना है क्‍योंकि रणजी ट्रॉफी की भारतीय क्रिकेट के घरेलू सर्किट में काफी इज्‍जत है और डेब्‍यू मैच में शतक जमाना शानदार है। हम इंतजार कर रहे थे जबकि यश सफेद गेंद क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन कर रहा था। उसने लाल गेंद में जो किया, उससे हम काफी गौरवान्वित हैं।'

यश धुल को सीजन शुरू होने से पहले दिल्‍ली रणजी ट्रॉफी में तत्‍काल प्रभाव से शामिल किया गया था। उन्‍होंने ओपनिंग पर आकर तमिलनाडु के खिलाफ 150 गेंदों में 113 रन की पारी खेली।

विजय धुल ने कहा, 'मैं संघ के उन लोगों को धन्‍यवाद देना चाहता हूं, जिन्‍होंने यश का चयन करके उसे मौका दिया। उसने मुझे कहा कि वह सफेद गेंद क्रिकेट हो या लाल गेंद क्रिकेट, गेंद पर काफी अच्‍छे से प्रहार कर रहा है।' यश धुल ने 133 गेंदों में 18 चौके की मदद से शतक पूरा किया था। भारतीय अंडर-19 टीम के कप्‍तान ने ओपनर की चुनौती को स्‍वीकार किया और टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली।

विजय धुल ने कहा, 'युवा टीम में आएंगे। वो ज्‍यादा ओपनिंग पर नहीं खेला। घरेलू क्रिकेट में उसने ओपनिंग की, लेकिन इस स्‍तर पर पहली बार ओपनिंग की। तो उसके लिए यह चुनौती जैसा था और इसमें वह खरे उतरे।'

विजय धुल ने आगे कहा, 'हमारे परिवार में हमारी बस इतनी उम्‍मीद थी कि यश को आईपीएल में कोई खरीद ले क्‍योंकि उसने दिल्‍ली की एकेडमी से क्रिकेट सीखा और चुने जाने के बाद बड़ा खुश था। हम चाहते थे कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम उसे खरीदे।'

Quick Links