पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) और मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के बीच टूर्नामेंट का 17वां मैच खेला गया। लाहौर ने मुल्तान को 52 रन से हराकर उसके लगातार मैच जीतने के सिलसिले को तोड़ा। मुल्तान की यह सात मैचों में पहली हार रही।
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में मुल्तान सुल्तांस की टीम 19.3 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गई। फखर जमान (37 गेंदें, 5 चौके, दो छक्के, 60 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ ही लाहौर कलंदर्स की टीम 6 मैचों में 4 जीत के साथ पीएसएल 2022 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। मुल्तान सुल्तांस की टीम शीर्ष स्थान पर बरकरार है।
मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अनवर अली ने पहले ही ओवर में अब्दुल्लाह शफीक (4) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। यहां से फखर जमान (60) और कामरान गुलाम (42) ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी करके लाहौर को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अब्बास अफरीदी ने गुलाम को शाहनवाज दहानी के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
फिर इमरान ताहिर ने जमान को दहानी के हाथों कैच आउट कराकर लाहौर को तीसरा झटका दिया। फखर जमान ने 37 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाए। यहां से मोहम्मद हफीज (43) और फिल सॉल्ट (26*) ने चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। शाहनवाज दहानी ने आखिरी ओवर में हफीज को अनवर अली के हाथों कैच आउट कराया। हफीज ने 29 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रन बनाए। मुल्तान की तरफ से अनवर अली, शाहनवाज दहानी, अब्बास अफरीदी और इमरान ताहिर को एक-एक विकेट मिला।
लाहौर के गेंदबाज छाए
183 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की टीम कभी मैच में नजर नहीं आई। शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर में शान मसूद (8) को अब्दुल्लाह शफीक के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद से मुल्तान के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे।
कप्तान मोहम्मद रिजवान (20) को राशिद खान ने क्लीन बोल्ड किया। शोएब मकसूद (29) को हारिस रउफ ने जमान खान के हाथों कैच आउट कराया। राइली रुसो को राशिद खान ने खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
टिम डेविड (24) और खुशदिल शाह (22) ने थोड़ा साहस दिखाया, लेकिन यह नाकाफी था। मुल्तान सुल्तांस की टीम 19.3 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गई। लाहौर कलंदर्स की तरफ से जमान खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। शाहीन अफरीदी, राशिद खान और हारिस रउफ को दो-दो विकेट मिले।