भारत में जिस तरह से आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है उसी तरह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) को लेकर हर दिन बड़ी अपडेट आ रही है। हाल ही में पीएसल की चैंपियन टीम रह चुकी क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) ने अपने नए हेड कोच का ऐलान किया है। पीएसल 2024 के लिए इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) को अपना नया हेड कोच बनाया है।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम ने यह बड़ा फैसला पाकिस्तान सुपर लीग के पहले सीजन से लेकर अब तक हुए 8वें सीजन के बाद लिया है। शेन वॉटसन से पहले इस टीम के हेड कोच के पद पर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान तैनात थे। जिन्हें अब टीम का डायरेक्टर बनाया जा सकता है।
हालांकि अभी तक क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इसका आधारिक ऐलान नहीं किया है। पर ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार इसकी घोषणा आज किसी भी वक्त की जा सकती है। पिछले चार सालों से पीएसएल में क्वेटा की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में वॉटसन के नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
पाकिस्तान सुपर लीग के पहले चार सीजन में क्वेटा का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा था। टीम पहले चार में से तीन सीजन तक फाइनल में पहुंची थी। इसके अलावा 2019 में क्वेट ग्लैडिएटर्स की टीम ने पीएसएल के खिताब पर भी अपना कब्जा जमाया था। कोच बनने के पहले वॉटसन क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से बतौर खिलाड़ी के रूप में भी खेल चुके हैं। वह इस फ्रेंचाइजी के साथ 2018 में जुड़े थे। 2019 पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की खिताबी जीत में वॉटसनने अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने इस सीजन क्वेटा की ओर से खेलते हुए 430 रन बनाए थे। उनके इस कमाल के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। बतौर खिलाड़ी क्वेटा को चैंपियन बनाने वाले वॉटसनसे फैंस यही उम्मीद करेंगे की कोच रहते हुए भी वह टीम को पीएसएल का खिताब दिलावाए।