PSL की प्रमुख टीम ने लिया ऐतिहासिक फैसला, पहली बार महिला कोच की हुई एंट्री

(Photo Courtesy: Himanshu Pareek Twitter)
(Photo Courtesy: Twitter)

पूरी दुनिया पर वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान में खेले जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुल्तान सुल्तांस ने पीएसएल 2024 के लिए महिला कोच को चुना है। टीम ने आयरलैंड की कैथरीन डाल्टन को अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

यह पहली बार है कि किसी महिला को पाकिस्तान सुपर लीग में कोच के तौर पर नियुक्त किया गया है। कैथरीन अब पीएसएल के अगले सीजन में मुल्तान सुल्तांस के खिलाड़ियों को कोचिंग देते हुए नजर आएंगी। डाल्टन के करियर की बात करें तो वह आयरलैंड की ओर से चार वनडे और चार टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं। वह पीएसएल के पहले भी पाकिस्तान आ चुकी है। पाकिस्तान में वह अंडर-19 के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे चुकी हैं। इसी के बाद ही मुल्तान सुल्तांस ने उन पर भरोसा दिखाया है।

आपको बता दें कि कैथरीन डाल्टन इससे पहले भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ भी काम कर चुकी हैं। वहीं मुल्तान सुल्तांस द्वारा कोच की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ‘वह टीम के कई खिलाड़ियों के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं और वह मुल्तान सुल्तांस के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हैं।

आपको बता दें कि मुल्तान सुल्तांस पाकिस्तान सुपर लीग की सबसे शानदार टीमों में से एक मानी जाती है। पीएसएल के पिछले सीजन में भी इस टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था। मुल्तान सुल्तांस पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि खिताबी मुकाबले में टीम को लाहौर क्लंदर्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। मुल्तान इससे पहले साल 2021 में पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है।

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now