वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket Team) का सफर खत्म हो गया है। इस सीजन में अफगानिस्तान हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकामयाब रही पर उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया। अब टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने ऐसा काम किया है जिसने फैंस का दिल जीत लिया है।
दरअसल, रहमनुल्लाह गुरबाज ने अहमदाबाद की सड़कों पर देर रात बाहर निकल जरूरतमंदों को पैसे दिए और उनकी दिवाली से पहले मदद की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि अफगानिस्तान टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज अपनी गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे सो रहे गरीब लोगों की मदद करते दिखे। इस दौरान गुरबाज ने दिवाली मनाने के लिए कुछ पैसे लोगों को दिए।
खास बात यह रही है कि इस दौरान गुरबाज ने उन्हें बताया भी नहीं कि उन्होंने मदद की है। वह शांति से उनके पास पैसे रख कर आगे जाते दिखे। सोशल मीडिया पर फैंस को गुरबाज का यह गेस्चर काफी पसंद आ रहा है। वह गुरबाज की दरियादिली को देख उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
आपको बता दें कि रहमनुल्लाह गुरबाज के लिए वर्ल्ड कप मिलाजुला रहा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम को कई मैचों में तेज शुरुआत दिलाई। गौरतलब है कि अफगानिस्तान टीम को वर्ल्ड कप में आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान और अफ्रीकी टीम के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद में ही खेला गया था।
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन टीमों को मात दी थी। उनके शानदार प्रदर्शन ने सबको चौंका दिया था। अफगानिस्तान टीम अपने शानदार खेल के दमपर अपने आखिरी मैच तक सेमीफाइनल की उम्मीदों को बनाकर रखा था। अफगानिस्तान टीम इस बार वर्ल्ड कप में अंकतालिका पर छठे स्थान पर रही है।