भारतीय खिलाड़ी ने बिग बॉस के फाइनलिस्ट को किया सपोर्ट, लोगो से की समर्थन की मांग

Neeraj
Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

इन दिनों टीवी रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT 2) के दूसरे सीजन की चर्चा लगभग हर जगह देखने को मिल रही है और सोशल मीडिया पर इसका अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जिस अंदाज में इसे होस्ट करते हैं उसकी वजह लोगों का प्यार इस शो को मिलता है। बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले 14 अगस्त को है। टॉप 5 फाइनलिस्टों के लिए फैंस ने अपने-अपने पसंदीदा प्रतिभागी के लिए वोटिंग करनी शुरू कर दी है। वहीं, टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के लेग स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने भी अपने फेवरेट प्रतिभागी एल्विश यादव को वोट कर दिया और लोगों से उन्हें सपोर्ट करने की मांग की है।

बता दें कि एल्विश यादव एक फेमस यूट्यूबर हैं और बिग बॉस ओटीटी 2 के टॉप 5 फाइनलिस्टों में से एक हैं। उन्होंने इस सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री ली थी और पहले ही दिन से उन्होंने फैंस को अपना दीवाना बना लिया था। वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार फुकरा इंसान (अभिषेक मल्हन) और एल्विश यादव में से कोई एक इस बार शो का विजेता बन सकता है। भारतीय गेंदबाज राहुल चाहर भी अपने दोस्त एल्विश के सपोर्ट में हैं और लोगों से भी उन्हें वोट करनी की अपील की है। चाहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिये उन्हें सपोर्ट करने की घोषणा की।

राहुल चाहर की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
राहुल चाहर की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

बता दें कि एल्विश के अलावा टॉप 5 फाइनलिस्टों में फुकरा इंसान, पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे शामिल हैं। शो के इतिहास में यह पहली बार है जब ग्रैंड फिनाले रविवार की जगह सोमवार को होगा।

वहीं, अगर बात क्रिकेट की करें तो 24 वर्षीय चाहर आखिरी बार आईपीएल 2023 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। 16वें सीजन में उन्होंने पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था और 14 मैचों में 8 विकेट झटके। चाहर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए एक वनडे और 6 टी20 खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 10 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now