भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आगामी श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour 2021) के लिए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया है। भारतीय टीम जुलाई महीने में श्रीलंका दौरे पर तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो रहा है और श्रीलंका दौरे के समय यह सभी दिग्गज इंग्लैंड में ही रहेंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने लिमिटेड ओवर्स की स्पेशल टीम भेजने का फैसला किया, जिसके कोच के रूप में राहुल द्रविड़ टीम की कमान संभालेंगे। इस खबर के बाद ट्विटर पर लोगों ने राहुल द्रविड़ को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी है।बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ इंग्लैंड में मौजूद होगा और यह सही मौका है कि राहुल द्रविड़ को इस युवा टीम की कमान दी जाए, जिनके साथ वो पहले भी जूनियर लेवल पर कार्य कर चुके हैं। युवा खिलाड़ियों का मनोबल राहुल द्रविड़ के साथ और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। साल 2019 में राहुल द्रविड़ को नेशनल क्रिकेट अकादमी का हेड चुना गया था लेकिन इससे पहले उन्होंने भारतीय अंडर-19 व इंडिया 'ए' टीम के लिए एक कोच के रूप में कार्य किया है। भारत ने साल 2018 में अंडर-19 विश्व कप भी जीता साथ ही साल 2014 में वो सीनियर टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।राहुल द्रविड़ के कोच बनने पर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:What a Great decision @SGanguly99 @BCCI Young team lead by The Wall#RahulDravid pic.twitter.com/4wqUSB7ept— Jegan ebi (@jeganebenezar1) May 20, 2021 (बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बेहतरीन फैसला लिया है राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के कोच)The Wall "Rahul Dravid" all set to be the Head Coach of Indian squad that will tour Sri Lanka in July in the absence of Ravi Shastri, who will be busy with the Test side in England at the same time.#RahulDravid #HeadCoach #IndiavsSriLankapic.twitter.com/CV287z5qct— Harry Manchanda 👨‍💻🇮🇳🚀 (@HarmanManchanda) May 20, 2021 (भारतीय टीम का कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने कुछ इस प्रकार व्यक्त की होगी अपनी राय)💥Finally our Dream Comes True in this #indvssl series as #RahulDravid Leads the Team As Head Coach...❤️🔥❤️Meanwhile Me Nd My Overwhelmed Bois rn Be like.... 🥳😌🥳 #BCCI pic.twitter.com/s5e4HA02bs— 👑 Prince👑 (@TheLolnayak) May 20, 2021 (आखिरकार राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बना ही दिया मैं और मेरे दोस्त इस समय यही सोच रहे हैं कि इस साल कुछ तो अच्छा होना ही था न)#RahulDravid is head coach of india. Ravi Shastri: pic.twitter.com/gkbnGhGAuQ— Graphic Savvy (@GraphicsavvyK) May 20, 2021 (राहुल द्रविड के कोच बनने के बाद रवि शास्त्री)The wall will guard the Indian Cricket Team!#RahulDravid pic.twitter.com/w2dklRPFN4— Love_EverySoul_Army (@ArmyEverysoul) May 20, 2021 (द वॉल की निगरानी में रहेगी टीम इंडिया)#RahulDravid is the Head coach for Sri Lanka tourMeanwhile fans: pic.twitter.com/u68ROyFqel— Wear Mask & defeat Corona (@PMMODIIFAN) May 20, 2021 (भारतीय टीम का कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ के फैन्स इस प्रकार)#RahulDravid likely to be coach for #TeamIndia on their tour of Sri Lanka! pic.twitter.com/gkqngNqfih— Creative.minds08 (@CMinds08) May 20, 2021 (राहुल द्रविड होंगे टीम इंडिया के कोच फैन्स का रिएक्शन - आखिर वो दिन आ ही गया)#RahulDravid to coach team India Me: pic.twitter.com/AqdV24Rm3Z— Lawn Cricket (@lawncricket) May 20, 2021 (राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद मेरा रिएक्शन)Never saw #RahulDravid trending for any wrong reasons.. Gem of a person in real 👍🏻#RahulDravid— Crime Master Gogo (@vipul2777) May 20, 2021 (मैंने कभी राहुल द्रविड़ को गलत कारणों से ट्रेंड होते नहीं देखा राहुल द्रविड़ सच में हीरा हैं)