आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri)) का कार्यकाल खत्म हो जायेगा लेकिन उनके स्थान पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम पर विचार किया। और कल रात आईपीएल फाइनल के दौरान एक बैठक बुलाकर राहुल द्रविड़ को आगामी 2 साल यानी 2023 तक के लिए भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त कर लिया गया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह ने राहुल द्रविड़ से इस मीटिंग में बात की और उन्हें कोच बनने के लिए मनाया।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बीसीसीआई के एक उच्च अधिकारी ने आईपीएल फाइनल के बाद बताया कि, 'राहुल द्रविड़ ने यह कन्फर्म किया है कि वह भारत के अगले हेड कोच होंगे। जल्द ही वह अपने नेशनल क्रिकेट अकादमी के पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके साथ ही राहुल द्रविड़ के भरोसेमंद सदस्य पारस म्हाम्ब्रे को भी टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। टीम इंडिया के मौजूदा फील्डिंग कोच आर श्रीधर और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। ये दोनों टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार राहुल द्रविड़ को दो साल का कॉन्ट्रैक्ट सौंपा गया है। क्योंकि रवि शास्त्री के बाद बीसीसीआई को कोई तगड़ा उम्मीदवार इस पद के लिए नहीं मिला। इसलिए उन्होंने राहुल द्रविड़ को कोच बनाने का फैसला लिया है। राहुल द्रविड़ पिछले महीने एक बार फिर नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड चुने गए थे लेकिन अब उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच बना दिया गया है। राहुल द्रविड़ को 10 करोड़ रुपए दिए जायेंगे। राहुल द्रविड़ और पारस महाम्ब्रे दोनों ही दिग्गज मौजूदा टीम के युवा खिलाड़ियों को अच्छे से जानते है। इसलिए सौरव गांगुली ने इन्हीं दोनों पर भरोसा जताया है।
राहुल द्रविड़ और पारस म्हाम्ब्रे टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से ही टीम इंडिया के साथ जुड़ जायेंगे और अपने-अपने पद का कार्यभार संभालेंगे। राहुल द्रविड़ को हाल ही में हुए श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था।