राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ बने कर्नाटक अंडर-14 टीम के कप्तान

राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ भी एक क्रिकेट खिलाड़ी
राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ भी एक क्रिकेट खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम क्रिकेट जगत में काफी व्यख्यात है। हर कोई क्रिकेट दर्शक उन्हें बहुत ही प्यार और सम्मान प्रदान करता है। एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर बड़े-बड़े योगदान दिए और खिलाड़ी से कोच बनने तक का भी सफ़र उनका शानदार रहा है। भारत की जूनियर क्रिकेट में उन्होंने एक नया मुकाम हासिल किया और अब वरिष्ट भारतीय टीम के साथ वह अपना मुख्य कोच का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) का भी चयन कर्नाटक की अंडर 14 टीम में हुआ है, जिसके बाद क्रिकेट प्रेमी भविष्य में उनके बेटे का खेल देखने को उत्सुक है।

Ad

राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ को एक क्षेत्रीय टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक की अंडर-14 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। जैसे राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के लिए कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज थे, वैसे ही उनके बेटे अन्वय भी विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और अब अंडर-14 कर्नाटक टीम का नेतृत्व करेंगे। अन्वय अपनी उम्र के हिसाब से एक अच्छे बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं और उन्हें उनकी कड़ी मेहनत और बल्ले से निरंतरता के लिए पुरस्कृत किया गया है।

साल 2020 में, वह शतक बनाने से रह गए थे, लेकिन बीटीआर शील्ड अंडर -14 ग्रुप 1 के सेमीफाइनल में अपने शानदार अर्धशतक के लिए सुर्खियां बटोर चुके थे। अब कप्तान बनने के बाद, अन्वय पर आगामी अंतर-क्षेत्रीय टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करने की एक बड़ी जिम्मेदारी होने जा रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस बड़ी भूमिका में कैसा प्रदर्शन करते हैं। अन्वय के भाई और राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ भी एक क्रिकेट खिलाड़ी। एक बार जोनल टूर्नामेंट के मुकाबले में दोनों द्रविड़ भाइयों ने शानदार पारी खेली थी. यह मैच बीटीआर शील्ड अंडर 14 स्कूल टूर्नामेंट का हिस्सा था, जिसमें दोनों ने 200 रनों की साझेदारी की थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications