राजस्थान रॉयल्स और रियान पराग का जिक्र करते हुए संजय मांजरेकर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

राजस्थान रॉयल्स विकेट लेने के बाद उत्साह में
राजस्थान रॉयल्स ने लगातार रियान पराग को मौके दिए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 ) के 17वे सीजन के आगाज में अब कुछ महीने बचे हैं और टीमों के अंदर फेरबदल का सिलसिला शुरू हो चुका है। आईपीएल 2022 के फाइनल मैच तक सफर करने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रदर्शन पिछले साल के आईपीएल में दमदार नहीं रहा। राजस्थान रॉयल्स की टीम 2023 में बड़ा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रही और राजस्थान रॉयल्स को 14 मैचों में से केवल 7 मैचों में ही जीत मिली।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि इस बार राजस्थान की टीम को अपने खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाने की जरूरत है। मांजरेकर ने कहा है कि राजस्थान की टीम को रियान पराग (Riyan Parag) की तरह ही अपने दूसरे खिलाड़ियों पर भी भरोसा करने की जरूरत है। रियान का आईपीएल (IPL) 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। उसके बावजूद भी उन्हें लगातार मौका दिया गया। रियान पराग 7 मैचों में केवल 78 रन ही बनाए थे।

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है कि

मुझे लगता है कि राजस्थान टीम को बल्लेबाजी को थोड़ा और मजबूत करने की जरूरत है और मुझे उम्मीद है कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का समर्थन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) में टीम के अंदर नए बल्लेबाजों को भी शामिल किया जा सकता है।

आवेश खान का चयन सही है - संजय मांजरेकर

आगामी सीजन में तेज गेंदबाज आवेश खान लखनऊ के लिए नहीं खेलेंगे बल्कि 2024 आईपीएल में राजस्थान टीम का हिस्सा बनेंगे। देवदत्त पडिक्कल और आवेश खान के बीच अदला बदली हुई है।

आवेश खान को राजस्थान की टीम में चुने जाने पर संजय मांजरेकर ने कहा है, मुझे यह पसंद है कि आवेश खान जैसे गेंदबाज के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम गई है। अब टीम पूरी तरह से तैयार दिखती है। उन्होंने इस बारे में भी बात की है कि कैसे राजस्थान रॉयल्स के पास स्पिन क्षेत्र में मजबूत लाइनअप है और आवेश खान के आने पर गेंदबाजी आक्रमण को और भी बढ़ावा मिल सकता है।

आवेश खान का आईपीएल 2022 में रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने 13 मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे और 2023 में 9 मैचों में 8 विकेट अर्जित किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now