Ranji Trophy 2023: भारतीय बल्लेबाज ने तिहरा शतक जड़ रचा इतिहास, बनाये कई बड़े रिकॉर्ड

(Photo Courtesy:Twitter)
(Photo Courtesy:Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से कुछ ही दूरी पर चल रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुकाबले में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने बल्ले से ऐतिहासिक तिहरा शतक जड़ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। उन्होंने अपने बल्ले से आज कई पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में आज मुकाबले में तन्मय अग्रवाल ने बल्ले से कोहराम मचा दिया। उन्होंने 160 गेंदों पर 33 चौके और 21 छक्कों की मदद से 323 रन बनाए हैं। तन्मय अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं। इस मैच में तन्मय ने 147 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक था। इसके अलावा तन्मय भारत के ओर से सबसे तेज फर्स्ट क्लास दोहरा शतक लगाया। तन्मय ने 119 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया।

तन्मय अग्रवाल ने अपनी पारी में 21 छक्के लगाए हैं। तन्मय अब रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में इतने ज्यादा छक्के किसी ने नहीं लगाया था।

तन्मय अग्रवाल अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं। अब वह इस मैच के दूसरे दिन अपने बल्ले से और भी कई रिकॉर्ड तोड़ने के इरादे से उतरेंगे। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसे देख हर कोई दंग रह गया। अपनी बल्लेबाजी में अभी तक वह 54 गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचा चुके हैं। उनकी पारी के दमपर हैदराबाद ने अब तक 1 विकेट के नुकसान 529 रन बना लिए हैं। इस मैच में तन्मय के अलावा कप्तान राहुल सिंह ने भी 185 रनों की शतकीय पारी खेली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now