रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई और और विदर्भ के बीच ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में जारी है। इस खिताबी मुकाबले में मुंबई ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 2 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। मुंबई की दूसरी पारी में पहले दो विकेट सिर्फ 34 रन गिर गए थे हालांकि इसके बाद अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) ने टीम को संभाला और दोनों ने शानदार अर्धशतक लगाया। दोनों की बल्लेबाजी देख भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी खुश नजर आए।
दरअसल, खिताब मुकाबले के दूसरे दिन जब अजिंक्य रहाणे और मुशीर खान नाबाद रहते हुए वापस लौट रहे थे। उस वक्त सुनील गावस्कर खड़े होकर स्टेडियम में दोनों की बल्लेबाजी के लिए ताली बजाते हुए नजर आए। सुनील गावस्कर का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। गावस्कर की शाबाशी देने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मुंबई और विदर्भ के बीच खिताबी मुकाबला काफी रोमाचंक मोड़ पर है। ऐसे में रहाणे और मुशीर के बल्ले से निकले रन मुंबई की टीम की स्थिति मजबूत कर रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने विदर्भ पर 260 रनों की बढ़त बना ली है। मुंबई के लिए अभी भी कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुशीर खान नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। ऐसे में यह दोनों बल्लेबाज तीसरे दिन टीम के लिए बड़ी पारी खेलकर मुंबई की बढ़त और बड़ी करना चाहेंगे।
अभी तक हुए इस खिताबी मुकाबले की बात करें तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। मुंबई की ओर से पहली पारी में शार्दूल ठाकुर ने शानदार 75 रनों की पारी खेली थी। हालांकि खिताबी मुकाबले में विदर्भ की पहली पारी में बल्लेबाजी काफी खराब रही और टीम सिर्फ 105 रन बनाकर ढेर हो गई। ऐसे में विदर्भ को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो मैच के तीसरे दिन मुंबई की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेटना होगा।