भारत के पूर्व दिग्गज ने वर्ल्ड कप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, रोहित शर्मा की कप्तानी का जिक्र किया

Barbados India West Indies Cricket
Barbados India West Indies Cricket

भारत (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच और दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारतीय कप्तान के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कार्यकाल का समर्थन करते हुए कहा है, कि वह विश्व कप में आगे बढ़ेंगे। भारत इस साल अक्टूबर और नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी करने वाला है।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए शास्त्री ने रोहित को एक अनुभवी कप्तान कहा,

“मुझे लगता है कि वह एक अनुभवी कप्तान हैं। विश्व कप में वह आगे बढ़ेगा। द्विपक्षीय टूर्नामेंट एक अलग बात है। जब बड़े टूर्नामेंट की बात आती है, तो आप अलग तरीके से आगे बढ़ते हैं। वह (रोहित) खिलाड़ियों के मूल रूप को जानते हैं। अब यह उनपर है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उस बल्लेबाजी लाइनअप में हर कोई ये बात जानता हो कि उनके पास बल्लेबाजी की कोई पॉजिशन नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा कि भारत को अपने बल्लेबाजी क्रम में लचीला होने की जरूरत है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सही विरोधियों के खिलाफ सही खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसके बारे में रवि शास्त्री ने आगे कहा कि,

"आपको अपनी बल्लेबाजी क्रम के साथ लचीला होना होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि खिलाड़ी का नाम क्या है। आपके पास कोई पद नहीं है। आपके पास लचीलापन होना चाहिए। यह सर्वोपरि है, और सही विरोधियों के खिलाफ सही लोगों का उपयोग करें।"

पूर्व मुख्य कोच ने कहा कि भारतीय थिंक टैंक के पास 18-20 खिलाड़ियों का एक समूह है, जिन्हें वनडे विश्व कप के लिए चुने जाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके बारे में पूर्व कोच ने अपने अनुभव के आधार पर कहा,

“थिंक टैंक ने विश्व कप से कम से कम चार या पांच महीने पहले 18 या 20 खिलाड़ियों के एक समूह के बारे में सोचा होगा और फिर उनमें से प्रत्येक को अवसर दिया होगा, चोटों पर भी नज़र रखी होगी। आप जानते हैं, लिस्ट जो भी खिलाड़ी थे, वो उस मिश्रण का हिस्सा हैं जो चोटिल हो गए या अभी वापस आएं हैं। अब उनमें से सही खिलाडियों को चुने।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now