भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) ने अपनी टीम इंडिया के प्रति अपनी मां की भावनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि वो बस भारत को जीतते हुए देखना चाहती हैं। 2022 में आईसीसी की 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड' जीतने वाली ठाकुर ने कहा कि जब भारतीय महिला टीम हारती है तो उनकी मां रोने लगती हैं।
रेणुका ठाकुर ने जियो सिनेमा के नए शो आकाशवाणी पर कहा कि, 'अगर मेरा मूड खराब है तो मेरी मां भी दुखी हो जाती हैं। मुझे अपनी मां के लिए मैच जीतना रहता है क्योंकि अगर हम हार जाते हैं तो वो रोना शुरू कर देती हैं। तो प्रत्येक मैच से पहले मैं हमेशा स्मृति मंधाना को कहती हूं कि प्लीज कुछ भी करके हमें मैच जीतना है क्योंकि मैं अपनी मां के लिए मैच जीतना चाहती हूं।'
दायें हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने वो समय याद किया जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला गया था। भारत को 9 विकेट से शिकस्त सहनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया को 173 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 11 गेंदें शेष रहते हासिल किया था। ठाकुर ने चार ओवर किए थे लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाईं थी।
उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मेरी मां बस भारत को मैच जीतते हुए देखना चाहती हैं। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि बेटी खेल रही है या नहीं। वो बस मैच जीतना देखना चाहती हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए मैं उन्हें लेकर गई थीं और हम मैच हार गए तो वो रोने लगीं। मैंने तो कहा कि अगर आपको ऐसा करना है तो कृपया घर चले जाइए।'
इसके बाद फिर उन्होंने मुझे लेक्चर देना शुरू कर दिया और मैंने उन्हें सोने के लिए कहा। फिर अगले मैच के लिए हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमें अगला मैच जीतना होगा और मैं सोच रही थी हां जीतना होगा, वरना मेरी मां फिर रोने लग जाएगी।