T20 World Cup: टीम इंडिया का प्रमुख खिलाड़ी USA पहुंचा, सोशल मीडिया पर साझा किये फोटो

Neeraj
रिंकू सिंह, विराट कोहली और रोहित शर्मा (photo: BCCI)
रिंकू सिंह, विराट कोहली और रोहित शर्मा (photo: BCCI)

Rinku Singh Reached USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के घमासान को शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गई है। हालाँकि, सभी खिलाड़ी एक साथ यूएसए नहीं पहुंचे थे। इस बीच बुधवार को विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी यूएसए पहुंचकर टीम इंडिया के स्क्वाड को ज्वाइन किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा भी की हैं।

रिंकू सिंह ने यूसए में भारतीय टीम को किया ज्वाइन

गौरतलब हो कि आईपीएल में रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिध्त्व करते हैं। इस बार उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी और उन्हें आखिरी मैच में खेलने के लिए भारत में रुकना था। इसी वजह से रिंकू ने कुछ दिनों के बाद टीम इंडिया के स्क्वाड को यूएसए में ज्वाइन किया है।

न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद रिंकू ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ अपडेट साझा किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ये सभी खिलाड़ी वहां एन्जॉय करते दिख रहे हैं।

रिंकू सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी के स्क्रीनशॉट
रिंकू सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी के स्क्रीनशॉट

आईपीएल 2024 में रिंकू का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, उन्होंने 11 पारियों में 18.67 की औसत और 148.67 की स्ट्राइक रेट से केवल 168 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 36 रन रहा। इस सीजन में केकेआर के कई बल्लेबाज शानदार फॉर्म में थे, इस वजह से रिंकू को निचले क्रम में ज्यादा मौके नहीं मिले। यही वजह रही कि रिंकू इस बार टूर्नामेंट में अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे।

टी20 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह को भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। वह रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे में अगर टूर्नामेंट के दौरान कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो रिंकू को खेलने का मौका मिल सकता है। रिंकू को अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में जितने भी मौके मिले हैं, उसका उन्होंने भरपूर फ़ायदा उठाया है।

न्यूयॉर्क में टीम इंडिया ने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। टूर्नामेंट के आगाज से पहले मेन इन ब्लू 1 जून को बांग्लादेश के विरुद्ध एक वार्म-अप मैच खेलेगी। इसके बाद 5 जून को टीम इंडिया अपने सफर का आगाज आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए करेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now