ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस समय टीम इंडिया (Team India) के साथ आयरलैंड (IND vs IRE) के दौरे पर हैं, वहां वे टीम में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। डबलिन (18 अगस्त) में खेले गए पहले मैच में उन्होंने नाबाद 19 रन बनाये थे जिसे भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रनों से जीता था। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इसी वेन्यू पर खेला जा रहा है। इससे पहले ऋतुराज ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की जिसमें वह अपनी पत्नी उत्कर्षा पवार के साथ दिख रहे हैं।
दरअसल, दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज गायकवाड़ ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में ऋतुराज और उत्कर्षा अपने हाथों में सफ़ेद रंग के खरगोश पकड़े हुए हैं। ये तस्वीर हिमाचल के मनाली की है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
आपके साथ खुश हूं।
गौरतलब है कि 26 वर्षीय दाएं हाथ के क्रिकेटर ने 3 जून, 2023 को शादी रचाई थी। गायकवाड़ की पत्नी उत्कर्षा खुद भी एक क्रिकेटर हैं जो कि महाराष्ट्र के लिए खेलती हैं। उन्होंने 2021 में लिस्ट ए क्रिकेट भी खेला है। शादी से पहले इस जोड़ी ने लम्बे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था।
ऋतुराज गायकवाड़ भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं - किरण मोरे
मौजूदा समय में ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। आयरलैंड के खिलाफ वे टीम के उपकप्तान हैं और एशियाई खेलों में वह टीम इंडिया की अगुवाई करते दिखेंगे। उनकी प्रतिभा पर बात करते हुए भारत के पूर्व विकेटकीपर और चयनकर्ता किरण मोरे ने अपनी राय दी है। जियो सिनेमा पर बात करते हुए उन्होंने कहा,
मैं ऋतुराज के टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा हूँ, क्योंकि युवा बल्लेबाज सभी फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। यही नहीं वो भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं। उनके पास उस तरह की क्षमता है कि टीम को संभाल सकते हैं और उनका स्वभाव भी शानदार है। उन्होंने आईपीएल में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेला है जिससे उन्होंने हर परिस्थितियों से अच्छी तरह से निपटना जरूर सीखा होगा।