रोजर बिन्नी बने BCCI के 36वें अध्यक्ष, सौरव गांगुली के स्थान पर हुए नियुक्त

Rahul
67 साल के रोजर बिन्नी ने 1979 में भारत के लिए डेब्यू किया था
67 साल के रोजर बिन्नी ने 1979 में भारत के लिए डेब्यू किया था

मुंबई में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की अनुअल जनरल मीटिंग में आज एक बड़ा फैसला लिया गया। 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी (Roger Binny) को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्हें सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के स्थान पर बीसीसीआई का नया प्रेसिडेंट बनाया गया है। रोजर बिन्नी के नाम की घोषणा करना केवल औपचारिक रहा क्योंकि उनके नाम पर कई दिनों पहले ही मुहर लग गई थी, लेकिन अब निर्विरोध उन्हें चुन लिया गया है।

रोजर बिन्नी की बात करें तो उनका संबंध स्कॉटलैंड से है लेकिन उन्होंने क्रिकेट भारत के लिए ही खेला। वो यहीं पर पले-बढ़े और उनका जन्म भी यहीं पर ही हुआ था। 67 साल के रोजर बिन्नी ने 1979 में भारत के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने 1987 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। उन्होंने 8 मैच में 18 बल्लेबाजों को आउट किया था। इस दौरान उन्होंने 3.81 की इकॉनमी रेट से रन दिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

भारतीय क्रिकेट में रोजर बिन्नी इससे पहले कई प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं। साल 2000 में अपनी कोचिंग में उन्होंने टीम इंडिया को अंडर-19 का वर्ल्ड कप भी जिताया था। जबकि साल 2012 से 2015 तक वह सीनियर भारतीय चयन समिति के सदस्य भी रहे थे। साथ ही उन्हें साल 2019 में कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का भी अध्यक्ष चुना गया था। रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट, 14 एकदिवसीय और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

Quick Links

Edited by Rahul