भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भला आज कौन नहीं जानता है। रोहित शर्मा ने आज के ही दिन 23 जून, 2007 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला था। इसी के साथ आज 'हिटमैन' ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 16 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले वनडे मैच से की थी और उस समय राहुल द्रविड़ टीम (Rahul Dravid) के कप्तान थे जो कि अभी टीम में हेड कोच की भूमिका निभा रहे। हैं अपने डेढ़ दशक से ज्यादा के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में रोहित ने एक से बढ़कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
इस खास उपलब्धि को हासिल करने पर हिटमैन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने दो तस्वीरों को जोड़कर दिखाया है। पीछे वाली साइड की तस्वीर तब की है जब रोहित ने अपना डेब्यू किया था और दूसरी तस्वीर में वह टीम इंडिया की नई किट पहने नजर आ रहे हैं, जिसका अनावरण कुछ समय पहले ही हुआ था।
36 वर्षीय रोहित शर्मा 16 सालों के करियर में तीनों प्रारूपों को मिलाकर 441 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 43 अंतरराष्ट्रीय शतक और 17,115 रन हैं। और अब वह अपने इस शानदार करियर के सबसे महत्वपूर्ण दौर में हैं जिसमें वह आईसीसी ट्रॉफी का पिछले 10 सालों का सूखा खत्म करना चाहते हैं।
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने भारतीय कोच के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली थी तब रोहित ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि,
2007 की बात है जब मेरा चयन हुआ था, पहली बार मुझे बेंगलुरू में एक शिविर में उनसे (द्रविड़) बातचीत करने का मौका मिला था। यह बहुत छोटी सी बातचीत थी लेकिन मैं उस दौरान बहुत नर्वस था और मैं अपनी उम्र के लोगों से भी इतना बात करने का आदि नहीं था। मैं चुपचाप अपना काम कर रहा था और अपने खेल में आगे बढ़ रहा था। आयरलैंड में उन्होंने आकर मुझे बताया कि तुम यह मैच खेल रहे हो और मैं निश्चित रूप से काफी खुश था। तब मुझे ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनना सपने की तरह लग रहा था।