'मुंबई चा योद्धा'- भारतीय गेंदबाज के घरेलू क्रिकेट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा ने साझा की खास स्टोरी 

Neeraj
धवल कुलकर्णी ने अपने आखिरी घरेलू मैच में 4 विकेट लिए
धवल कुलकर्णी ने अपने आखिरी घरेलू मैच में 4 विकेट लिए

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarani) ने अपने 17 साल लम्बे घरेलू करियर पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कुलकर्णी ने अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेते हुए मुंबई को रिकॉर्ड 42वीं बार चैंपियन बनाया। इस दौरान मैदान से बाहर जाते हुए मुंबई के स्टार गेंदबाज की आंखें भी भर आईं। 35 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लाजवाब करियर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी उनको बधाई देने के इंस्टाग्राम पर खास स्टोरी साझा की।

मुंबई और विदर्भ के बीच हुए फाइनल मुकाबले में कुलकर्णी ने उमेश यादव को क्लीन बोल्ड करते हुए मुंबई के लिए आठ सालों से रणजी चैंपियन ना बन पाने के सूखे को खत्म किया। इस मुकाबले में कुलकर्णी ने 4 विकेट हासिल किये।

गुरुवार को रोहित शर्मा ने अपने साथी खिलाड़ी कुलकर्णी के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की। इस तस्वीर में कुलकर्णी अपनी कैप को हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। भारतीय कप्तान ने कैप्शन में लिखा,

मुंबई चा योद्धा, धवल कुलकर्णी आपको शानदार करियर के लिए बधाई।
रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट
रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट

गौरतबल है कि इस मुकाबले में अंजिक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में विदर्भ की टीम 105 रनों पर सिमट गई थी और मुंबई ने 119 रनों की बढ़त हासिल की थी।

इसके बाद मुशीर खान (138) की शतक की बदौलत मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 418 रन बनाये और विदर्भ को जीत के लिए 538 रनों का टारगेट मिला था। विदर्भ की टीम 368 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और मुंबई ने 169 रनों से जीत हासिल करते हुए टाइटल अपने नाम किया।

धवल कुलकर्णी का घरेलू क्रिकेट करियर

धवल कुलकर्णी ने अपने घरेलू करियर का आगाज साल 2007 में किया था। अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में धवल ने 95 मैचों में 281 विकेट अपने नाम किए। लिस्ट-ए करियर में धवल ने 130 मैचों में 223 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now