रोहित शर्मा ने भारतीय महिला टीम को मिली ऐतिहासिक टेस्ट जीत पर दी बधाई, साथ में दिया अहम सुझाव 

Neeraj
भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था
भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया (IND-W vs AUS-W) के खिलाफ खेले एकमात्र टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की थी, जिसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूरी टीम की जमकर तारीफ की। हालाँकि, इससे पहले नवी मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में टीम इंडिया ने 347 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी। इसके बाद हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेटों से करारी मात दी थी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में उन्होंने महिला टीम को बधाई दी और उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जीत के दौरान टीम में जुनून देखा था। रोहित ने कहा,

मुझे पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्हें खेलते हुए देख कर अच्छा लगा था। यह देखकर काफी खुशी होती है कि वे टेस्ट क्रिकेट कैसे खेल रहे हैं। मैंने जीत के बाद हर किसी के चेहरे पर जुनून और उनकी शारीरिक भाषा देखी। यह देखकर अच्छा लगता है कि लोग अब भी टेस्ट खेलना चाहते हैं, चाहे वह पुरुष क्रिकेट हो या महिला क्रिकेट। मुझे उम्मीद है कि वे और मजबूत होंगे और भविष्य में और अधिक टेस्ट खेलेंगे, क्योंकि यही आपके लिए चुनौती है। मुझे यकीन है कि आपको भविष्य में महिला टीम द्वारा और अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखने को मिलेंगे।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद एक बार फिर से एक्शन में दिखेंगे। प्रोटियाज टीम के खिलाफ उनके पास बतौर कप्तान इतिहास रचने का बेहतरीन मौका होगा, क्योंकि टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कभी भी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। हिटमैन प्रोटियाज टीम के खिलाफ उनकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बन सकते हैं।

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26-30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इसके बाद अगले साल 3-7 जनवरी के बीच दूसरा टेस्ट केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now